Advertisment

IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने गिल और अय्यर के शतक की मदद से सीरीज की अपने नाम, जानें पूरी खबर

IND vs AUS 2nd ODI: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों के बाद स्पिनरों के कमाल से भारत ने रविवार को बारिश से प्रभावित....

author-image
Bansal News
IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने गिल और अय्यर के शतक की मदद से सीरीज की अपने नाम, जानें पूरी खबर

IND vs AUS 2nd ODI: शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के शतकों के बाद स्पिनरों के कमाल से भारत ने रविवार को बारिश से प्रभावित दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस पद्धति से 99 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढत बनाई।

Advertisment

भारत के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 5 विकेट पर 399 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जब 9 ओवर में दो विकेट पर 56 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई।

बारिश थमने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने डकवर्थ लुईस पद्धति के अनुसार 33 ओवर में 317 रन बनाने का लक्ष्य रखा गया, लेकिन उसकी टीम 28.2 ओवर में 217 रन बनाकर आउट हो गई।

भारत ने इस तरह से तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। तीसरा और अंतिम मैच 27 तारीक को राजकोट में खेला जाएगा। गिल ने 97 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 104 रन बनाए जबकि अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

Advertisment

इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे में किसी भी विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का यह सबसे बड़ा स्कोर

कप्तान केएल राहुल (38 गेंद पर 52 रन, 3 चौके, 3 छक्के) और सूर्यकुमार यादव (37 गेंद पर नाबाद 72 रन, 6 चौके, 6 छक्के) ने अर्धशतक बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचने में अपना अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 103 रन खर्च किए।

भारत का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उसने 2013 में बेंगलुरु में छह विकेट पर 383 रन बनाए थे।

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में डेविड वार्नर ने 53 रन बनाकर अपनी फॉर्म बरकरार रखी, लेकिन वह सीन एबॉट (36 गेंद पर 54 रन, 4 चौके, 5 छक्के)  और जोश हेजलवुड (16 गेंद पर 23) थे जिन्होंने अपनी लप्पेबाजी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 41 रन देकर तीन विकेट लिए और अक्षर पटेल के फिट नहीं हो पाने की स्थिति में विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अपना दावा मजबूत किया। रविंद्र जडेजा ने 42 रन देकर तीन जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 56 रन देकर दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: 

MP News: लाडली बहनों को लिए खुशखबरी, 1250 की जगह 1500 देगी सरकार!

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी का सोमवार को भोपाल दौरा, भाजपा कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, जानें पूरी खबर

Advertisment

Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में हारी, जानें पूरी खबर

IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 400 रन का विशाल लक्ष्य, जानें पूरी खबर

Asli Pista ki Pahchan: पिस्ता के नाम पर बिक रही है रंगी हुई मूंगफली, ऐसे करें असली पिस्ता की पहचान

IND vs AUS 2nd ODI, ind vs aus, ind vs aus odi, ind vs aus odi series, world cup 2023, asia cup 2023, shubman gill, shreyas lyer, suryakumar yadav, ishan kishan, ravindra jadeja, ravichandran ashwin

Ravichandran Ashwin Ind vs Aus Ravindra Jadeja world cup 2023 Shubman Gill Ishan kishan Suryakumar Yadav asia cup 2023 ind vs aus odi series IND vs AUS 2nd ODI shreyas lyer ind vs aus odi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें