Advertisment

IND vs AFG World Cup 2023: अफगानिस्तान के सामने होगी भारतीय टीम, जानें क्या हो सकती है टीम और रणनीति

IND vs AFG World Cup 2023: पहले मैच में शुरूआती दबाव झेलने वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को वर्ल्ड कप...

author-image
Bansal News
IND vs AFG World Cup 2023: अफगानिस्तान के सामने होगी भारतीय टीम, जानें क्या हो सकती है टीम और रणनीति

IND vs AFG World Cup 2023: पहले मैच में शुरूआती दबाव झेलने वाली भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ रविवार को वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

Advertisment

ईशान किशन करेंगे ओपनिंग

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती नौ अलग अलग जगहों पर हालात के अनुरूप ढलने की होगी। चेपॉक पर धीमे और स्पिनरों के मददगार विकेट के बाद अब फिरोजशाह कोटला पर खेलना है जहां दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पिछले सप्ताह खेले गए मैच में 700 से अधिक रन बने थे।

शुभमन गिल डेंगू के कारण यह मैच नहीं खेल पायेंगे जिससे ईशान किशन को एक बार फिर रोहित के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ किशन और श्रेयस अय्यर खराब शॉट खेलकर आउट हुए थे जिससे भारत को अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकी। उन्हें इस बार इस गलती से पार पाना होगा।

कोहली के शहर में है मैच

गिल अगर 3 दिन बाद पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उबर नहीं पाते हैं तो ईशान को एक बड़े मैच में पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है। अफगानिस्तान के आक्रमण का सामना करना भारत के लिये मुश्किल नहीं होगा जिसके पास मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाज नहीं हैं।

Advertisment

मैदान छोटा होने से चौके छक्के लगने की संभावना भी अधिक है। विश्व कप से पहले पिच दोबारा बिछाई गई है जिससे उसका स्वभाव भी बदला है। यह मैच विराट कोहली के अपने शहर में हैं और वह चेन्नई में दिखाई गई लय को कायम रखना चाहेंगे।

शमी को मिल सकता है मौका

गेंदबाजी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का संयोजन शानदार रहा। भारत ने बीच के ओवरों में छह विकेट लिये। भारत अगर 3 स्पिनरों को लेकर नहीं उतरता है तो आर अश्विन की जगह मोहम्मद शमी ले सकते हैं।

दूसरी ओर बांग्लादेश से हारने के बाद अफगानिस्तान टीम बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी। अफगानिस्तान की ताकत उसके स्पिनर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजो को उनका साथ देना होगा। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ही फॉर्म में दिख रहे हैं।

Advertisment

दोनों टीमें  

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक। मैच का समय: दोपहर दो बजे से।

icc world cup 2023, world cup 2023, indian cricket team, ind vs afg, india vs afghanistan 

Advertisment
indian cricket team virat kohli KL Rahul Rohit Sharma jasprit bumrah Ravichandran Ashwin Hardik Pandya Mohammed Shami Mohammed siraj Ravindra Jadeja Kuldeep Yadav shardul thakur world cup 2023 Shreyas Iyer Shubman Gill Ishan kishan ind vs afg india vs afghanistan Suryakumar Yadav #rashid khan mohammad nabi icc world cup 2023 rahmanullah gurbaz Najibullah Zadran Abdul Rehman and Naveen Ul Haq. Azmatullah Umarzai Fazalhaq Farooqui Hashmatullah Shahidi Ibrahim Zadran Ikram Alikhil Mujeeb Ur Rehman Noor Ahmed Rahmat Shah Riaz Hasan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें