/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ind-vs-afg-2.jpg)
IND vs AFG: 14 सालों के लंबे इंतजार के बाद ग्वालियर में होने वाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच अब नहीं होगा। पहले ग्वालियर के शंकरपुर में बने स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा t20 खेला जाना था, लेकिन अब इस मैच का स्थान बदल दिया गया है।
इंदौर में खेला जाएगा मैच
अब 14 साल का इंतज़ार बरकरार रहेगा और इसका कारण है पिच में दरार और घांस कम होना। इसी वजह से भारत-अफगानिस्तान के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ग्वालियर में न होकर अपने 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।
BCCI ने लिया था जायजा
ग्वालियर के शंकरपुर में बने नवनिर्मित स्टेडियम का जायजा लेने 23 दिसंबर की रात बीसीसीआई (BCCI) की टीम पहुंची थी। बीसीसीआई की टीम को फ्लड लाइट सहित बाकी व्यवस्थाएं तो ठीक-ठाक ही लगीं थी और जो थोड़ी बहुत तकनीकी दिक्कतें दिखी उन्हें भी तुरंत ठीक करा दिया गया था।
लेकिन, उन्हें पिच को लेकर कुछ समस्याएं नजर आईं। इन दिक्कतों में पिच में दरार और पर्याप्त घास नहीं होना था। मैच में बमुश्किल दो सप्ताह का समय ही बचा था, इसलिए इसे इंदौर में कराने का फैसला लिया गया।
14 साल पहले खेला गया था मैच
ग्वालियर में करीब 14 साल पहले 24 फरवरी 2010 को कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भारत और साउथ अफ्रिका के बीच खेला गया था। 2010 से 2023 तक कोई मैच ही नहीं खेला गया।
इसके बाद शंकरपुर में बने नए स्टेडियम में भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से इसका श्रीगणेश होना था, लेकिन अब इसके लिए ग्वालियर क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।
कब है सीरीज?
पहला टी20 आई मुकाबला- 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20 आई मुकाबला- 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20 आई मुकाबला- 17 जनवरी, बेंगलुरु
ये भी पढ़ें:
MP NEWS: मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- सबको नहीं मिलता मंत्री पद
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें