IND vs AFG: बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करने वाले अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप मैच से पहले मंगलवार को कहा कि उनकी टीम स्पिनरों का सामना करने के मामले में काफी बेहतर है।
‘स्पिन गेंदबाजी खेलने में हमारी टीम बेहतर’
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 3-3 विकेट लिए थे, जिससे अफगानिस्तान धर्मशाला में 156 रन पर आउट हो गया था। शाहिदी ने उसे टीम के लिए एक खराब मैच करार देते हुए कहा कि उनके बल्लेबाज बुधवार को कुलदीप यादव की अगुवाई वाले भारतीय स्पिनरों से निपटने को तैयार है।
अफगानिस्तान के पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं और राशिद खान और मुजीब उर रहमान नियमित रूप से नेट सत्र में गेंदबाजी करते हैं। शाहिदी ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, “हम नेट सत्र में बेहतर स्पिनरों के साथ खेलते हैं।
राशिद, (मोहम्मद) नबी, नूर (अहमद) और मुजीब को देखें, तो हम उन्हें हर दिन खेलते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि स्पिन गेंदबाजी खेलने में हमारी टीम कहीं बेहतर है।”
‘बतौर बल्लेबाजी हम बेहतर क्रिकेट खेलेंगे’
उन्होंने कहा, “आप जानते हैं कि उस मुकाबले में हमने संघर्ष किया था, लेकिन एक मैच के आधार पर यह नहीं कह सकते कि हमारे बल्लेबाज स्पिनरों का सामना नहीं कर सकते। वह मैच अतीत की बात है और हम जानते हैं कि हम स्पिनरों को बेहतर खेल सकते हैं और हम अगले मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे।”
शाहिदी को यह अच्छे से पता है अफगानिस्तान की टीम सिर्फ अपने स्पिनरों के बूते टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेगी। इसके लिए टीम के बल्लेबाजों को अपने खेल का स्तर बेहतर करना होगा। उन्होंने कहा, “मैंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा था कि बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम बेहतर क्रिकेट खेलेंगे।
स्पिन गेंदबाजी विभाग में हम अच्छे हैं लेकिन सिर्फ एक विभाग से आप मैच नहीं जीत सकते। मैच जीतने के लिए हमें रन बनाने होंगे, बांग्लादेश के खिलाफ हम ऐसा नहीं कर सके थे।”
नवीन उल हक vs कोहली पर शाहिदी
IPL के दौरान विराट कोहली और अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक के बीच हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर शाहिदी ने कहा, “भारत हमारे लिए घर की तरह है। हमने यहां काफी खेला है। भारत के लोग अफगानिस्तान की टीम को काफी पसंद करते हैं।”
उन्होंने कहा, “मैदान पर कोई भी खिलाड़ी आपा खो सकता है। इसे भारत और अफगानिस्तान ये जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिये। यह किसी के साथ भी हो सकता। आप देखेंगे की हमारी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी (सचिन) तेंदुलकर और (राहुल) द्रविड़ जैसे भारतीय खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हैं।”
ये भी पढ़ें:
Kaam Ki Baat: आ गया नंबरलेस क्रेडिट कार्ड, इस बैंक ने किया लॉन्च, जानें कैसे होगा इस्तेमाल
CG News: गंगाजल पर 18 प्रतिशत जी. एस. टी लगाने पर सीएम बघेल ने ट्वीट कर कही ये बात
Veg Sandwich Recipe: जल्द तैयार करना चाहते हैं ब्रेकफास्ट तो बनाए वेज सैंडविच, यहां है बनाने की विधि
icc world cup 2023, world cup 2023, hashmatullah shaidi, kuldeep yadav, virat kohli, naveen ul haq, rashid khan, noor ahmed, mujeeb rahman, ind vs afg, india vs afghanistan