Advertisment

IND TOUR OF NZ 2022: वर्ल्ड कप में हार से निराश, टी-20 से पहले बोले कप्तान हार्दिक पंड्या

author-image
Bansal News
IND TOUR OF NZ 2022: वर्ल्ड कप में हार से निराश, टी-20 से पहले बोले कप्तान हार्दिक पंड्या

IND TOUR OF NZ 2022: टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। वहीं अब भारतीय टीम उसे भूल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी। किवी संग सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने बुधवार को कहा कि टीम हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने से निराश है, लेकिन उसे इससे निपटने की जरूरत है।

Advertisment

हार्दिक ने मीडिया से कहा, "टी20 विश्व कप की निराशा है, लेकिन हम पेशेवर हैं। हमें इससे निपटने की जरूरत है, जिस तरह से हम अपनी सफलता का सामना करते हैं और आगे बढ़ते हैं, बेहतर होने और गलतियों को सुधारने की जरूरत है।" वहीं हार्दिक ने आगे कहा कि टी20 विश्व कप 2024 का रोडमैप शुरू हो गया है लेकिन अभी ध्यान इस बात पर है कि टीम न्यूजीलैंड में क्रिकेट का लुत्फ उठाए।

बता दें कि भारत शुक्रवार को वेलिंगटन में होने वाले पहले टी20 के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी सफेद गेंद की सीरीज की शुरुआत करेगा। जिसमें केएल राहुल, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की गौरमौजूदगी में हार्दिक टीम की कमान संभालेंगे। बता दें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ तीन टी-20 के अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। जिसकी शुरूआत 18 नवंबर को टी-20 मुकाबले से होगी वहीं समापन 30 नवंबर को तीसरे वनडे सीरीज के साथ होगा।

टी20 के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, लाहन किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस लायर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), डब्ल्यू सुंदर, यवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

Advertisment

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी न्यूशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, लाह सोढ़ी, टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर।

Kane Williamson Hardik Pandya Finn Allen hardik pandya india new zealand series hardik pandya on new zealand team hardik pandya T20 world cup india new zealand first t20i
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें