/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tyyrrrrrreeeeeeertr.jpg)
IND TOUR OF BAN 2022: इस वक्त टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेल रही है। जहां अब बारी है टी-20 के बाद वनडे मुकाबले की। 3 मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया पहले वनडे में गुरूवार 25 नवंबर को किवी टीम से भिड़ेगी। लेकिन इसी बीच बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम में मुहर लग गई। खास बात यह थी कि शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल में नहीं किया गया। वहीं पिछले काफी समय से टीम में होने के बावजूद खेलने का मौका न मिलने वाले संजू सैमसन को भी बांग्लादेश सीरीज में मौका नहीं मिला। फिर क्या था क्रिकेट फैंस नाराज है। क्रिकेट फैंस ने ट्विटर पर बीसीसीआई को जमकर लताड़ लगाई।
https://twitter.com/Profdilipmandal/status/1595461128532152321?s=20&t=aeXw3z9d55uR1MkHW7gXkQ
बता दें कि बीसीसीआई ने 4 दिसंबर से बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाले वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। BCCI के इस टीम चयन को लेकर बोर्ड पर जातिवादी होने के आरोप लगने लगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बोर्ड ने बांग्लादेश दौरे से शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर रखा है जिससे क्रिकेट फैंस में जमकर नाराजगी है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कास्टिस्ट BCCI यानी जातिवादी BCCI ट्रेंड कर रहा है। इसके साथ ही बोर्ड पर ये भी आरोप लग रहे हैं कि जब ऋषभ पंत और केएल राहुल लगातार एक के बाद एक टूर्नामेंट में फेल हो रहे हैं तो फिर उन्हें मौका क्यों दिया जा रहा है। विरोध करने वाले फैंस का कहना है कि ऋषभ पंत के कंपैरिजन संजू सैमसन का औसत और स्ट्राइक रेट बेहतर है।
https://twitter.com/Akshay_Yadav22/status/1595682957850992641?s=20&t=aeXw3z9d55uR1MkHW7gXkQ
https://twitter.com/imRJangid/status/1595612309543858176?s=20&t=aeXw3z9d55uR1MkHW7gXkQ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें