AUS vs IND 2nd Test Playing XI: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने 295 रन से जीत हासिल की। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। पिंक बॉल से होने वाले डे-नाइट मैच के लिए टीम इंडिया कड़ी मेहनत कर रही है।
कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में भारत के प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है। पर्थ टेस्ट में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। मैच के दूसरी पारी में दोनों के बीच 205 रनों की साझेदारी हुई थी।
यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट से पहले चोटिल हुए कोहली? एडिलेड से आईं तस्वीरों ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई, फैंस भी परेशान
देवदत्त और जुरेल होंगे बाहर
इस जोड़ी ने प्रधानमंत्री एकादश के लिए ओपनिंग की। टीम मैनेजमेंट एडिलेड में यही सलामी जोड़ा दोहरा सकता है। रोहित शर्मा चौथे या पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं। दूसरे टेस्ट में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह हिटमैन और शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा।
गिल तीसरे, विराट कोहली चौथे और ऋषभ पंत छठे नंबर पर उतर सकते हैं। ध्रुव को सातवें नंबर पर आना पड़ेगा। पर्थ टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने डेब्यू किया। अगले मैच में दोनों का खेलना लगभत तय है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव
इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की वापसी हुई है। चोट के कारण जोश हेजलवुड नहीं खेलेंगे। बोलैंड ने आखिरी टेस्ट मैच जुलाई में खेला था। चार महीने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है।
उस्मान ख्वाजा के साथ नाथन मैक्स्वीने के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे। नंबर तीन पर मार्नस लाबुशेन और चार नंबर पर स्टीव स्मिथ उतरेंगे।
पांच नंबर पर ट्रेविस हेड और नंबर छह पर मिशेल मार्च खेलेंगे। कंगारू ने विकेटकीपिंग के लिए एलेक्स कैरी को चुना है। गेंदबाजी का जिम्मा मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लॉयन संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को ICC ने दिया बड़ा झटका, कीवी टीम का टूट सकता है WTC फाइनल में खेलने का सपना
एडिलेट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीने, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड, नाथन लॉयन।
कितने बजे से शुरू होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होगा। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे। इसके अलावा डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीम होगा।