/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/3dNp5Bhm-image-889x559-26.webp)
हाइलाइट्स
- भारत-पाक तनाव के बीच आगरा में हाई अलर्ट
- ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध
- होटलों में भी रोजाना चेकिंग की जा रही है।
IND-PAK Tension:भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता कड़ी कर दी है। खासतौर पर पर्यटन नगरी आगरा में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। शहर के सैन्य इलाकों और ताजमहल जैसे संवेदनशील स्थलों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है और होटलों में भी रोजाना चेकिंग की जा रही है।
सैन्य और संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ी
पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि रोज मॉक ड्रिल और पैदल गश्त कराई जाए। एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक सभी प्रमुख क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
ताजमहल की सुरक्षा चाक-चौबंद
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि ताजमहल की सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मॉक ड्रिल के साथ पैदल मार्च भी शुरू किया गया है। विदेशी पर्यटकों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है, और होटलों को निर्देशित किया गया है कि वे विदेशी नागरिकों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
ड्रोन पर पूरी तरह प्रतिबंध, किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य
शहर में ड्रोन उड़ाने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। साथ ही, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं और खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।
Noida Flat Auction 2025: सरकारी फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका, 15 मई से शुरू होगी ई-नीलामी, सुप्रीम कोर्ट की होगी नजर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Uh7tCcxO-मंगल-सरोज-ने-ड्रीम-11-में-मारी-बाज़ी-3.webp)
अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में सरकारी फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं। तो ये खबर आपके बड़े काम की है। उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड द्वारा निष्पादित “एस्पायर सिलिकॉन सिटी”, फेज़-IV, सेक्टर-76, नोएडा में फ्लैटों की बिक्री की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। यह परियोजना कोर्ट रिसीवर के माध्यम से संचालित हो रही है और इसमें जीवन जीने का नया और आधुनिक अंदाज़ प्रस्तुत किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें