IND-PAK BORDER: राजस्थान में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक रेंजर्स और बीएसएफ के बीच गोलीबारी की जानकारी सामने आ रही है। बीएसएफ के अनुसार, शुक्रवार देर रात गोलीबारी हुई है। बीएसएफ ने इसकी जानकारी दी है।
छह से सात राउंड फायरिंग
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, “पाक रेंजर्स ने अनूपगढ़, सेक्टर श्रीगंगानगर, राजस्थान में पांच स्थानीय किसानों के साथ किसान गार्ड के रूप में बीएस बाड़ के सामने मौजूद बीएसएफ जवानों पर 6-7 राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में, बीएसएफ किसान गार्ड ने पाक रेंजर्स पर लगभग 18 राउंड फायरिंग की। कोई चोट नहीं आई।” वहीं बताया गया कि अनूपगढ़ सेक्टर में हुई इस घटना में बीएसएफ या किसानों को कोई हताहत नहीं हुआ है।
बीएसएफ के बयान के अनुसार, बीएसएफ ने सीमा पार के अपने समकक्षों के सामने ‘‘विरोध दर्ज’’ कराने का फैसला किया है और उसके लिए शनिवार को अनूपगढ़ सेक्टर में फ्लैग मीटिंग बुलायी है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के मोर्चे पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गोलीबारी का यह मामला तनावपूर्ण हो सकता है। अंत में बताते चलें कि भारत के साथ पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा गुजरात, पंजाब और जम्मू से भी गुजरती है।