/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/hardikpandya.jpg)
IND-BAN T20 Gwalior: भारत और बांग्लादेश (IND-BAN T20 Match) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के नए बने श्रीमंत माधव राव सिंधिया इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 128 रन का टारगेट दिया। जिसे भारत ने 11.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज को दूसरा मुकाबला दिल्ली में 9 अक्टूबर को होगा। भारत के लिए हार्दिक पांड्या (39* रन और 1 विकेट) ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। साथ ही अर्शदीप सिंह ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
https://twitter.com/BCCI/status/1842970999014432812
इससे पहले बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 127 रन पर सिमट गई थी।
भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Abhisheksurya-300x187.jpg)
भारतीय पारी की शुरुआत ताबड़तोड़ हुई। शुरुआती दो ओवर में ही ओपनर संजू सेमसन (29) और अभिषेक शर्मा (16) ने 25 रन ठोंक दिए। इसी स्कोर पर अभिषेक दो चौके और एक छक्का जमाकर तौहिद हृदॉय के थ्रो पर रन आउट हो गए। इनकी जगह कप्तान सूर्य कुमार यादव आए, लेकिन उन्होंने भी आते से ही बल्ला घुमाना शुरू कर दिया और 14 गेंदों में 29 रन बना दिए। उनकी पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं। एक समय 5.3 ओवर में स्कोर 65 रन पहुंच गया। इसी दौरान मस्तफिजुर रहमान की गेंद पर जाकिर को कैच दे (IND-BAN T20 Gwalior) बैठे।
पांड्या की आतिशी नाबाद पारी
भारत का तीसरा विकेट 80 रन के स्कोर पर संजू सेमसन के रूप में गिरा। संजू ने 19 गेंदों मे 29 रन बनाए। जिसमें 6 चौके शामिल हैं। इसके बाद डेब्यू कर रहे नीतिश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों में 16 रन और हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे। पांड्या ने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के जमाए। भारत की ओर से पांड्या ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इससे पहले पांड्या ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट भी लिया (IND-BAN T20 Gwalior) था।
https://twitter.com/BCCI/status/1842912998312001810
अर्शदीप ने झटके 3 विकेट
टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। उसके बाद गेंदबाजों ने शानदार पर बॉलिंग की। आर्शदीप ने अपने शुरुआती दो ओवर में बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी परवेज हसन इमोन और लिटन दास को आउट किया। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मयंक यादव ने अपना पहला शिकार महमूदुल्लाह को (IND-BAN T20 Gwalior) बनाया।
मिराज ने बनाए सबसे ज्यादा 35
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Miraj.webp)
बांग्लादेश (IND-BAN T20 Gwalior) की टीम 19.5 ओवर में 127 रन पर आलआउट हो गई। इस टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मेहदी हसन मिराज ने बनाए। मिराज ने 32 गेदों मे 35 रन जमाए। जिसमें तीन चौके शामिल हैं। इसके बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 27 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इसके अलावा तौहिद हृदॉय और तस्कीन अहमद ने 12-12 रन बनाए। रिशाद हुसैन ने 11 जोड़े।
अर्शदीप और वरुण ने झटके 3-3 विकेट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BP-2024-10-06T212513.279-300x187.jpg)
लम्बे समय बाद मैदान में वापसी करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और शुरुआत में बांग्लादेश को जबरदस्त झटके दिए। जिसके बाद मेहमान टीम उभर नहीं पाई। अर्शदीप ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर परवेज हसन इमोन, लिट्टन दास और मस्तफिजुर रहमान के विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और बाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला। डेब्यू करने वाले मयंक यादव को एक विकेट मिला, जबकि नीतिश रेड्डी को कोई सफलता नहीं (IND-BAN T20 Gwalior) मिली।
https://twitter.com/BCCI/status/1842913772417245268
14 साल बाद ग्वालियर में हुआ मैच
ग्वालियर में 14 साल बाद कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया है। इससे पहले 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला गया था। हालांकि यह मुकाबला कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में हुआ था। 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच टी20 मैच खेला गया। यह ग्वालियर में खेला गया पहला टी20 मैच है। यह मैच ग्वालियर में बने नए स्टेडियम (माधव राव सिंधिया) में खेला गया। मैच के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे समय मौजूद रहे। उन्होंने स्टेडियम में ग्राउंड के बाहर से चक्कर लगाकर दर्शकों का अभिवादन भी (IND-BAN T20 Gwalior) किया।
सचिन तेंदुलकर ने ग्वालियर में बनाया था दोहरा शतक
ग्वालियर में आखिरी बार 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच हुआ था। उस समय सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक बनाया था। इसी के साथ सचिन वनडे क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले मेन क्रिकेटर बने। यह मैच रूप सिंह स्टेडियम में खेला गया था। यहां पहला इंटरनेशनल मैच 1988 में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हुआ था। ग्वालियर में 22 साल में 12 वनडे मैच खेले गए, जिनमें से भारत ने आठ मैच जीते। 1996 में यहां भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वर्ल्ड कप का मैच भी खेला गया था।
दोनों की प्लेइंग इलेवन टीम
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नितिश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हसन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम।
ये भी पढ़ें: IND-BAN 1st T20 Gwalior: टीम इंडिया ने टाॅस जीता, फिल्डिंग चुनी, वरुण प्लेइंग इलेवन में वापसी, मयंक भी दिखाएंगे जलवा
भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20- भारत ने बांग्लादेश को हराया।
- दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
- तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
(तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे)
ये भी पढ़ें: Women T-20 World Cup: वर्ल्ड कप में भारतीय महिलाओं की पहली जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, रेड्डी ने 3 विकेट लिए
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें