Advertisment

IND-BAN 1st T20 Gwalior: टीम इंडिया ने टाॅस जीता, फिल्डिंग चुनी, वरुण प्लेइंग इलेवन में वापसी, मयंक भी दिखाएंगे जलवा

IND-BAN 1st T20 Gwalior: क्रिकेट फैंस को देखने मिलेगी मयंक की 150 की स्पीड की गेंदबाजी, तीन खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

author-image
BP Shrivastava
IND-BAN 1St T20 Gwalior Match

IND-BAN 1St T20 Gwalior Match: भारत और बांग्लादेश (IND-BAN T20 Match) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर के नए बने श्रीमंत माधव राव सिंधिया इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया है। टीम इंडिया के कप्तान सूर्या ने टाॅस जीतकर पहले फिल्डिंग चुनी है। मैच में तेज गेंदबाज मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू किया है। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने लम्बे समय मैदान में वापसी की है।

Advertisment

publive-image

यह मैच कई मायनों में अलग और खास होने वाला है। यहां मयंक यादव की 150 किलोमीटर की स्पीड की पेस बॉलिंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और ऑलराउंर नितीश रेड्डी को भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ग्वालियर के मैच में बहुत कुछ नया है। नया स्टेडियम है, नया विकेट है, दोनों टीमों के खिलाड़ी पहली बार यहां उतरेंगे। उनके मन में विकेट कैसा बर्ताव करेगा, को लेकर तमाम सस्पेंस चल रहे हैं। विकेट दोनों ही टीमों के लिए अनजान है।

[caption id="attachment_675610" align="alignnone" width="937"]publive-image तेज गेंदबाज मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी ने ग्वालियर टी20 मुकाबले से डेब्यू किया।[/caption]

डे-नाइट मैच है, सो ड्यू फैक्टर किसे मदद करेगा? तमाम उलझनें दोनों टीमों के कप्तान, कोच से लेकर मैनेजमेंट में दिमाग में चल रही हैं। यहां तक क्रिकेट फैंस भी इन पर खूब चर्चा कर रहे हैं। हालांकि जैसे- जैसे मैच का समय नजदीक आ रहा है। सभी का एक्साइटमेंट उछालें ले रहा (IND-BAN 1St T20 Match) है।

Advertisment

यहां बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मैच शाम 7 बजे से ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में शुरू होने वाला है।

सचिन ने ग्वालियर में ही जमाया था अपना डबल

publive-image

यूं तो ग्वालियर में एक दर्जन से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। ग्वालियर में ही सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जमाया था, लेकिन वो यह स्टेडियम नहीं हैं, जहां आज टी20 मैच खेला जा रहा है। उस स्टेडियम का नाम है कैप्टन रूपसिंह। जो हॉकी के उम्दा खिलाड़ी थे और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के छोटे भाई थे। जिन्होंने जर्मनी के तानाशाह एडॉल्फ हिटलर को भी अपना मुरीद बना दिया था। हिटलर ने रूप सिंह को जर्मनी में बसने का ऑफर दे दिया था। रूपसिंह ने हिटलर के सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया था। उसके बाद हिटलर ने रूप सिंह के नाम से जर्मनी में एक रोड का नाम रूप सिंह स्ट्रीट रख (IND-BAN 1St T20 Match) दिया।

publive-image

ये तीन प्लेयर करेंगे डेब्यू!

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सबकी भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर निगाहें हैं। इस मुकाबले के जरिए मयंक यादव, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। मयंक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के दौरान लगातार 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करके सबको चौंका दिया था। हालांकि, इंजरी के कारण उन्हें टूर्नामेंट में बीच से ही हटना पड़ा (IND-BAN 1St T20 Match) था।

Advertisment

[caption id="attachment_675596" align="alignnone" width="919"]publive-image कप्तान सूर्य कुमार यादव तेज गेंदबाज मयंक यादव को टिप्स देते हुए।[/caption]

हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी

तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलकर अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी भी इस सीजन में काफी चर्चित रहे। विशेषज्ञों का कहना है कि शिवम दुबे के बाहर होने से नितीश की प्लेइंग-11 में जगह बनाने की संभावना बढ़ गई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया (IND-BAN 1St T20 Match) है।

अभिषेक शर्मा को जगह बनाने का मौका

कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी हैं। इसके अलावा, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम के सदस्य अर्शदीप सिंह को भी इस सीरीज के लिए चुना गया है। सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के कारण युवा खिलाड़ियों जैसे अभिषेक शर्मा को अपने कौशल दिखाने का अच्छा अवसर मिला (IND-BAN 1St T20 Match) है।

Advertisment

अभिषेक के साथ ओपनिंग करेंगे संजू सैमसन

बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक बनाया था। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में उनके साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत करेंगे। कप्तान सूर्यकुमार ने इसकी पुष्टि की है। रियान पराग को जुलाई के बाद भारत की ओर से छह टी20 मैच खेलने का मौका मिला है, लेकिन वह इनमें आईपीएल जैसी फॉर्म नहीं दिखा पाए। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी इस सीरीज में भारतीय टीम में वापसी कर रहे (IND-BAN 1St T20 Match) हैं।

दोनों की प्लेइंग इलेवन टीम

भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हसन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम।

ये भी पढ़ें: IND-BAN T20 Match: भारत-बांग्लादेश टी20 मैच आज, इंजर्ड शिवम की जगह लेंगे तिलक वर्मा, मयंक को लेकर बोले सूर्या

शाकिब की कमी खलेगी बांग्लादेश को

भारतीय टीम बांग्लादेश (IND-BAN 1St T20 Match) के खिलाफ इन तीन मैचों के बाद अगले महीने दक्षिण अफ्रीका में चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। उस सीरीज में भारत के सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। बांग्लादेशी टीम को अपने स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बिना खेलने की आदत डालनी होगी, क्योंकि शाकिब ने पिछले महीने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

 ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup: भारतीय महिला टीम पहले ही मैच में हारी, न्यूजीलैंड ने 58 रन से हराया, कीवी कप्तान डिवाइन की फिफ्टी

Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया BCCI बीसीसीआई cricket news sports news क्रिकेट न्यूज स्पोर्ट्स न्यूज Mpca gdca एमपीसीए श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जीडीसीए भारत-बांग्लादेश पहला टी20 मैच India-Bangladesh T20 Gwalior Match India-Bangladesh 1st T20 Match India-Bangladesh T20 Match Live Srimant Madhavrao Scindia Inter National Cricket Stadium Gwalior Shankarpur Stadium भारत-बांग्लादेश टी20 ग्वालियर मैच भारत-बांग्लादेश टी20 मैच लाइव शंकरपुर स्टेडियम Mayank Yadav Harshit Rana Nitish Reddy मयंक यादव हर्षित राणा नीतीश रेड्डी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें