Team India: भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है। जहां मंगलवार को मुंबई में खेले गए पहले टी-20 में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में 2 रन से मुकाबला जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन इसी बीच विपक्षी टीमों के लिए सिरदर्द वाली खबर सामने आई है। टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज बुमराह की वापसी हुई है।
बता दें कि भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को बताया कि रिहैब के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने बुमराह को खेलने के लिये फिट घोषित कर दिया है।
गौरतलब है कि बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर थे। इस कारण वह एशिया कप 2022 के बाद आईसीसी टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल सके और एनसीए में रिहैब से गुजर रहे थे।
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरा वनडे कोलकाता में 12 जनवरी को खेला जाएगा जबकि आखिरी वनडे 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।