Advertisment

increased grade pay : सरकार का तोहफा, ग्रेड पे बढ़ा, खते में बढ़कर आएगी राशि

author-image
Bansal News
increased grade pay : सरकार का तोहफा, ग्रेड पे बढ़ा, खते में बढ़कर आएगी राशि

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण उद्यान विस्तार के अधिकारियों के लिए राज्य के स्थापना दिवस 1 नवंबर से पहले बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2400 के स्थान पर अब वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2800 दिए जाने की स्वीकृति दी गई है। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने महंगाई भत्ते में 5 फीसदी का इजाफा किया था। अब प्रदेश के ग्रामीण उद्यान विस्तार के अधिकारियों के लिए तोहफा दिया है।

Advertisment

आदेश जारी कर दिया गया है

इस स्वीकृति के संबंध में कृषि विकास और किसान कल्याण और जैव प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। अब इस जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश के आरएचईओ का ग्रेड पे बढ़ा दिया गया है। ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के लिए भी अब ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के समान ही 2800 का ग्रेड पे मिलेगा। जानकारी के मुताबिक फिलहाल ग्रामीण उद्यानिकी विस्तार अधिकारियों के लिए 35000 रुपए वेतन दिया जाता है। प्रदेश सरकार के इस फैसले से अब यह बढ़कर 40000 रुपए होगा।

जरूर पढ़ें-Indore Breaking News : सब्जी व्यापारियों ने चोरी के आरोपियों को दी तालिबानी सजा, देखें वीडियो

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ raipur रायपुर order issued approval employees BIOTECHNOLOGY DEPARTMENT Pay Scale Government of Chhattisgarh government gift छत्तीसगढ़ सरकार सरकार का तोहफा Agriculture Development Farmers Welfare Grade Pay Grade Pay increased Rural Garden Extension Officer ग्रेड पे बढ़ा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें