नयी दिल्ली। increased consumption of petrolजहां भारत में एक तरफ भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ातरी देखी जा रही थी वही अब इसकी खपत में लगातार वृद्धी बढ़ गई। वही उद्योग विभाग द्वारा जारी प्रारंभिक आंकड़ो के मुताबिक मई में फसल कटाई के मौसम की शुरुवात से मांग में पेट्रोल और डीजल में खाफी बिक्री इससे पिछले महीने की अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़ी।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बता दें की मिली जानकारी के अनुसार भारत में पेट्रोल और डीजल की खपत मई में वृद्धी देखी गई है। वही उद्योग विभाग की माने तो सोमवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक मई के पहले यानि की फसल कटाई से पहले पेट्रोल की बिक्री इससे पिछले महीने की समान अवधि की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़ी। इसी दौरान डीजल की मांग 1.8 प्रतिशत बढ़ी,जब्कि रसोई गैस की बिक्री 1-15 मई के दौरान में 2.8 प्रतिशत बढ़ी। सार्वजनिक क्षेत्र के खुदरा ईंधन विक्रेताओं ने 1-15 मई के दौरान 12.8 लाख टन पेट्रोल बेचा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 59.7 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा 2019 की इसी अवधि की तुलना में 16.3 प्रतिशत अधिक है। देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ईंधन डीजल की बिक्री मई के पहले पखवाड़े में सालाना आधार पर 37.8 फीसदी बढ़कर 30.5 लाख टन हो गई। हालांकि, यह आंकड़ा अप्रैल 2019 की समान अवधि में बिक्री की तुलना में 1.5 प्रतिशत कम है। उद्योग सूत्रों ने कहा कि मई में खपत बढ़ने की एक वजह फसल कटाई के मौसम की शुरुआत है। इसके अलावा कम आधार प्रभाव के कारण भी बिक्री में वृद्धि हुई।increased consumption of petrol