Advertisment

Beijing Corona News: बीजिंग के पास हेबेई प्रांत में कोविड-19 के बढ़े मामले, प्रतिबंध कड़े किए गए

Beijing Corona News: बीजिंग के पास हेबेई प्रांत में कोविड-19 के बढ़े मामले, प्रतिबंध कड़े किए गए

author-image
Bhasha
ब्रिटेन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 की जांच अनिवार्य की

बीजिंग, 11 जनवरी (एपी) चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बीजिंग की सीमा से लगे हेबेई प्रांत में कोरोना वायरस (Beijing Corona News) के कई मामले सामने आए हैं।

Advertisment

चीन में हेबेई के शिजियाझुआंग (Shijiazhuang) और शिंगताई शहरों में हाल में कोविड-19 (Covid 19) के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है, जिसके मद्देनजर अगले महीने चीनी नव वर्ष से पहले अधिकारियों ने कुछ कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं।

अधिकारियों ने लोगों से यात्रा ना करने की अपील की है, स्कूलों को एक सप्ताह पहले बंद करने को कहा है और व्यापक स्तर पर जांच की जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने सोमवार को बताया कि हेबेई में 82 और लोग संक्रमित पाए गए और इनमें वायरस के लक्षण भी थे। देशभर में 36 लोग बिना किसी लक्षण के संक्रमित पाए गए हैं।

शिजियाझुआंग और शिंगताई दोनों स्थानों पर सार्वजनिक वाहनों की सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं और स्थनीय लोगों को एक सप्ताह तक उनके समुदायों या गांवों में रहने को कहा गया है। प्रांत के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन (Lockdown) भी लगाया गया है और अंतरप्रांतीय यात्रा भी बंद है। काम के लिए बीजिंग आने के वालों को अपनी नौकरी से जुड़े दस्तावेज और चिकित्सकीस रिपोर्ट दिखानी होगी।

Advertisment

हेबेई में पिछले आठ दिन में वायरस (Coronavirus) के कुल 265 मामले सामने आए हैं और इनमें से कम से कम 181 लोगों में कोई लक्षण नहीं थे।

चीन अपने आधिकारिक आंकड़ों में उन मामलों को शामिल नहीं करता, जो बिना किसी लक्षण के संक्रमित पाए जाते हैं।

एपी निहारिका सिम्मी

सिम्मी

covid 19 Bansal News Bansal News MP CG coronavirus lockdown corona news Beijing Beijing Corna News Hindi Beijing Corona News Corona Beijing Corona Hindi News Shijiazhuang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें