Advertisment

Anganwadi workers salary hike : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी, सरकार ने किया ऐलान

Anganwadi workers salary hike : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी, सरकार ने किया ऐलान Increase in the salary of Anganwadi workers, the government announced vkj

author-image
deepak
Anganwadi workers salary hike : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी, सरकार ने किया ऐलान

Anganwadi workers salary hike : उत्तराखंड विधानसभा में आज वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। सरकार ने बजट के माध्यम से तमाम वर्गों को साधने की कोशिश की गई है। धामी सरकार का यह बजट दूसरा बजट है। बजट में किसानों, बागवानों, व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं, पूर्व सैनिकों और कमजोर वर्ग को साधने का प्रयास किया गया। धामी सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 76,592 करोड़ का बजट पेश किया गया।

Advertisment

सरकार ने बढ़ाया आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन

बजट में धामी सरकार ने आंगनबाड़ी वर्कर्स का वेतन बढ़ा दिया गया है। सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया। आंगनबाडी सेविकाओं को अब 9550 रुपए वेतन दिया जाएगा। वही मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 6250 रुपए का मानदेय देने की घोषणा की गई है। इसक अलावा आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 5250 रुपए करने की घोषणा की गई है। मानदेय में बढ़ोत्तरी को नवंबर माह से लागू करने की घोषणा बजट में की गई है।

सरकार की बजट में प्रमुख घोषणाएं

उत्तराखंड सरकार के बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता बढ़ाए जाने की स्वीकृति दी गई। शौर्य स्थल के निर्माण के लिए 20 करोड़
सैनिक विश्राम गृह के लिए 2 करोड़, खटीमा सीएसडी कैंटीन के लिए 01 करोड़, शहीद कोष के लिए 1.5 करोड़, वीरता पुरस्कार पर निशुल्क यात्रा की घोषणा, छात्रवृत्ति के लिए 6 करोड़, बालिका साइकिल योजना के लिए 15 करोड़, सीएम प्रतिभा प्रोत्साहन योजना पर 11 करोड़, लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए दिए जाने का ऐलान समेत कई घोषणाएं की है।

Anganwadi workers Anganwadi salary hike anganwadi workers salary anganwadi worker salary anganwadi workers protest anganwadi workers on salary hike hike in anganwadi workers salary salary hike for anganwadi helpers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें