Advertisment

mp govt cabinet : आईटीआई गेस्ट फैकल्टियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी

author-image
Gourav Sharma
mp govt cabinet : आईटीआई गेस्ट फैकल्टियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी

bHOPAL :बीते दिन शिवराज सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए इसी क्रम में  मंत्रि-परिषद ने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण अधिकारियों के पूर्व से स्वीकृत पदों में से रिक्त पदों के विरुद्ध 11 माह के लिये मेहमान प्रवक्ता के मानदेय वृद्धि की स्वीकृति दी गई। साथ ही मेहमान प्रवक्ता के रूप में 125  रुपये प्रति घंटा (अधिकतम 5 घंटे प्रतिदिन) और एक माह में अधिकतम 14 हजार रूपये मानदेय निर्धारित किया गया है।

Advertisment

साथ ही लिए गए अहम फैसले  

सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को जल्द ही पटवारी भर्ती की सौगात मिलने वाली है। शिवराज सरकार जल्द ही पटवारी की परीक्षा कराने जा रही है।जिसमें लगभग 5 हजार 204 पद मंजूर किये गए हैं। बता दें यह निर्णय शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज ले लिया गया है। इस मामले पर गृह मंत्री ने कहा है कि, हम जल्द से जल्द आगामी समय में हम पूरी भर्तिंयां करने जा रहे हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें