Advertisment

छत्तीसगढ़ के लोगों को झटका: बिजली के दामों में इजाफा, अब देने होंगे इतने पैसे प्रति यूनिट

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के लोगों को झटका: घरेलू एवं गैर घरेलू बिजली के दामों में इजाफा, अब देने होंगे इतने पैसे प्रति यूनिट

author-image
Harsh Verma
छत्तीसगढ़ के लोगों को झटका: बिजली के दामों में इजाफा, अब देने होंगे इतने पैसे प्रति यूनिट

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में घरेलू एवं गैर घरेलू बिजली के दामों में इजाफा किया गया है. बिजली के दामों में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. नए दाम 1 जून से प्रभावी होंगे. कृषि पंपों के लिए 25 पैसे बिजली मंहगी हुई है. वहीं पोहा, मुरमुरा मिल को 5 फीसदी की छूट जारी रहेगी.

Advertisment

इधर गैर सब्सिडी वाले पंप पर 20 फीसदी की छूट भी जारी रहेगी. वहीं बस्तर और सरगुजा के स्वास्थ्य केंद्रों में 5 फीसदी की छूट जारी रहेगी. तो महिला स्वसहायता समूहों को भी राहत जारी रहेगी. इनसे जुड़े उद्योगों में 10 फीसदी की छूट दी गई है.

विनियामक आयोग (Chhattisgarh News) के चेयर मैन हेमंत वर्मा ने इसकी घोषणा कर दी है. बिजली की दरों में 8.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।. उन्होंने बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

   घरेलू उपभोक्ता श्रेणी के लिए दरें

यूनिट कैटेगरीपुरानी दर, रुपए प्रति यूनिटनई दर, रुपए प्रति यूनिट
0-1003.703.90
101-2003.904.10
201-4005.305.50
401-6006.306.50
601 से अधिक7.908.10

बता दें कि बिजली कंपनी में वर्तमान में 65 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता है. ये उपभोक्ता घरेलू, बीपीएल, कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ता में बंटे हुए हैं. नए टैरिफ का असर घरेलू, बीपीएल और कृषि उपभोक्ता पर कम और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर ज्यादा पड़ेगा.

नए टैरिफ के मुताबिक, घरेलू एवं गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कृषि पंपों के लिए भी बिजली की दर में इजाफा हुआ है. कृषि पंपों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि हुई है. कृषि उपभोक्ताओं को अब 5.30 रुपए दर से चार्ज देना पड़ेगा. पहले 5.05 रुपए की दर से चार्ज लगता था.

यह भी पढ़ें: EV Subsidy: छत्तीसगढ़ में EV खरीदने वालों को जून के पहले हफ्ते में मिलेगी सब्सिडी, 35 हजार लोगों के खाते में आएंगे पैसे

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें