Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के लोगों को बड़ा झटका लगा है. प्रदेश में घरेलू एवं गैर घरेलू बिजली के दामों में इजाफा किया गया है. बिजली के दामों में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. नए दाम 1 जून से प्रभावी होंगे. कृषि पंपों के लिए 25 पैसे बिजली मंहगी हुई है. वहीं पोहा, मुरमुरा मिल को 5 फीसदी की छूट जारी रहेगी.
इधर गैर सब्सिडी वाले पंप पर 20 फीसदी की छूट भी जारी रहेगी. वहीं बस्तर और सरगुजा के स्वास्थ्य केंद्रों में 5 फीसदी की छूट जारी रहेगी. तो महिला स्वसहायता समूहों को भी राहत जारी रहेगी. इनसे जुड़े उद्योगों में 10 फीसदी की छूट दी गई है.
विनियामक आयोग (Chhattisgarh News) के चेयर मैन हेमंत वर्मा ने इसकी घोषणा कर दी है. बिजली की दरों में 8.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।. उन्होंने बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है.
घरेलू उपभोक्ता श्रेणी के लिए दरें
यूनिट कैटेगरी | पुरानी दर, रुपए प्रति यूनिट | नई दर, रुपए प्रति यूनिट |
0-100 | 3.70 | 3.90 |
101-200 | 3.90 | 4.10 |
201-400 | 5.30 | 5.50 |
401-600 | 6.30 | 6.50 |
601 से अधिक | 7.90 | 8.10 |
बता दें कि बिजली कंपनी में वर्तमान में 65 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता है. ये उपभोक्ता घरेलू, बीपीएल, कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ता में बंटे हुए हैं. नए टैरिफ का असर घरेलू, बीपीएल और कृषि उपभोक्ता पर कम और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर ज्यादा पड़ेगा.
नए टैरिफ के मुताबिक, घरेलू एवं गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कृषि पंपों के लिए भी बिजली की दर में इजाफा हुआ है. कृषि पंपों में 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि हुई है. कृषि उपभोक्ताओं को अब 5.30 रुपए दर से चार्ज देना पड़ेगा. पहले 5.05 रुपए की दर से चार्ज लगता था.