कैप्सूल का गलत तरीके से सेवन, बन सकता है जानलेवा, बरतें सावधानी
कैप्सूल का गले में फंसना एक गंभीर स्थिति हो सकती है, और अगर इसका समय रहते उचित उपाय न किया जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है.. जिसमें विशेषकर बुज़ुर्ग, छोटे बच्चे, या जो लोग दवाई निगलने में कठिनाई (dysphagia) महसूस करते हैं, उनके लिए जोखिम अधिक होता सकता है...
तो आईये जानते है कैप्सूल गले में फंसने के खतरे — कैप्सूल फंसने से सांस लेने में कठिनाई होती है..गले में जलन और दर्द होता है...उल्टी या खांसी का आना..,छाती में जलन या भारीपन होना .., कुछ मामलों में दम घुटना आदि...,
कैप्सूल खाते समय बरतें सावधानी — कैप्सूल खाने के बाद एक ग्लास पानी पीना चाहिए.., गोली या कैप्सूल खाते समय लेटें नहीं, सीधे बैठें और थोड़ी देर खड़े रहें..अगर कैप्सूल फंस जाए तो घबराए नहीं तुरंत थोड़ा पानी पिएं और सीधा बैठ जाएं.., छोटे बच्चों और बुजुर्गों को कैप्सूल देने से पहले सावधानी जरूर बरतनी चाहिए..।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us