Advertisment

Income Tax भरने का अंतिम दिन आज, कल से लगेगा जुर्माना, हो सकती है जेल

author-image
deepak
Income Tax भरने का अंतिम दिन आज, कल से लगेगा जुर्माना, हो सकती है जेल

Income Tax Return File 2022 : आज साल का अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर है और आज इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख भी है। अगर ऐसे में आपने इनकम टैक्स फाइन नहीं किया है तो आज ही कर दें, नहीं तो कल से जुर्माने के साथ फाइल करना होगा। इसके साथ ही आपको जेल भी हो सकती है। इससे पहले रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 3 जुलाई 2022 रखी गई थी। लेकिन जो लोग रिटर्न फाइल नहीं कर पाएं है उनके लिए सरकार की ओर से 31 दिसंबर 2022 तक टैक्स भरने का मौका दिया है वो भी 5 हजार लेट फिस के साथ। लेकिन सके बाद भी अगर रिटर्न जामा नही करते है तो आपको दुगनी लेट फिस देनी होगी।

Advertisment

1 जनवरी के बाद दुगनी लेट फीस

31 दिसंबर 2022 तक आईटीआर अगर जमा नहीं किया गया तो आपको लेट फीस वो भी दोगुनी देनी होगी। यानि 1 जनवरी के साथ आरटीआर की लेट फिस 10 हजार रूपये हो जाएगी। हालांकि इसमें राहत की बात यह है कि जिनकी आय 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है। इसके साथ ही वह लोग भी शामिल नहीं, जिनके आईटीआर के लिए ऑडिट जरूरी है।

ऐसे लोगों पर 1 हजार का जुर्माना

आईटी एक्ट के मुताबिक, जिन लोगों की आय 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं है, उनके लिए लेट फीस सिर्फ 1 हजार रुपये होगी। टैक्स की रकम पर 1 हजार रुपये की पेनल्टी के साथ ही अकाउंट पर एक प्रतिशत का ब्याज देना होगा। यह ब्याज हर साल नहीं ​बल्कि महीने के हिसाब से लगाया जाता है।

हो सकती है जेल

इनकम टैक्स के नियमों के अनुसार, आप अगर इनकम टैक्स के दायरे में आते है और टैक्स नहीं भरते है तो आपको डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा आपको विभाग द्वारा आप पर 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया जाएगा। और एक्ट के मुताबिक आपको 6 महीने से लेकर 7 सात तक की भी जेल का प्रावधान है। इसके अलावा टैक्स चोरी की रकम कम होने पर 3 साल की जेल हो सकती है।

Advertisment
Income tax income tax department income tax return Income tax return filing how to file income tax return income tax returns fbr income tax return filing 2022 fbr tax return 2022 file income tax file tax return 2022 for salary how to file income tax return 2022 how to fill income tax return 2022 how to fill income tax return form online income tax file date income tax file return online income tax last filing date income tax late penalty income tax news income tax penalty income tax return 2022 income tax return 2022 kaise bhare income tax return filing 2022-23 income tax return filing ay 2022-23 Income tax return last date tax return 2022
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें