Advertisment

Income tax return भरने वालों को बड़ी राहत, इस तारीख तक भर सकेंगे टैक्स

author-image
Pooja Singh
Income tax return भरने वालों को बड़ी राहत, इस तारीख तक भर सकेंगे टैक्स

नई दिल्ली: Income tax return filing इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों को सरकार की तरफ से बढ़ी राहत मिली है। सरकार ने आयकर रिटर्न (ITR) भरने की तारीख को आगे बढ़ाते दिया है। अब इनकम टैक्स पेयर्स 30 नवंबर तक इनकम टैक्स रिटर्न भर सकेंगे।

Advertisment

निर्यातकों को मिलने लगे ऑर्डर

धीरे-धीरे लॉकडाउन के खत्म होने और लोगों का जीवन पहले जैसा सामान्य होने के साथ ही निर्यात और अर्थव्यवस्था को भी बेहतर संकेत मिलने लगे हैं। जानकारी के अनुसार निर्यातकों को अगले महीने अक्टूबर और नवंबर के लिए पिछले पांच महीनों की अपेक्षा 20 प्रतिशत ज्यादा ऑर्डर मिले हैं। निर्यातकों के अनुसार नए ऑर्डर का स्तर कोरोना से पहले के आसपास है। उनका कहना है कि इंजीनियरिंग उत्पाद, रेडीमेड गारमेंट्स, हैंडीक्राफ्ट्स जैसे रोजगारपरक क्षेत्रों में पिछले कई महीनों की तुलना में ज्यादा ऑर्डर मिले हैं।

व्यापारियों की मांग पर बढ़ाई तारीख

दरअसल यह अवधि बीते बुधवार यानि कि 30 सितंबर को खत्म हो गई थी। जिसे कारोबारी 31 दिसंबर तक बढ़ाने की मांग कर रहे थे। कारोबारियों की मांग को देखते हुए अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। सरकार का कहना है कि, कोरोना संकट को देखते हुए आयकर रिटर्न की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें