Advertisment

Sagar News: पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर IT का छापा, सर्च ऑपरेशन जारी

Sagar IT Raid: सागर में आयकर विभाग ने पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर और पूर्व पार्षद राजेश केशवरवानी के घर छापा मारा है।

author-image
Kushagra valuskar
Sagar News: पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर IT का छापा, सर्च ऑपरेशन जारी

Sagar IT Raid: सागर में आयकर विभाग ने पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर और पूर्व पार्षद राजेश केशवरवानी के घर छापा मारा है। आईटी की दबिश के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। फिलहाल अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं। रविवार सुबह करीब 8 बजे आयकर की टीम सागर पहुंचीं।

Advertisment

अधिकारियों ने सदर क्षेत्र में स्थित हरवंश राठौर के घर पर दबिश दी। आयकर विभाग की टीम बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही हैं। शहर के परकोटा स्थित राजेश केशरवानी और राकेश छाबड़ा के घर आईटी जांच कर रही है। दोनों का राठौर परिवार से लंबे समय से संबंध हैं।

हरवंश के पिता हरनाम सिंह राठौर शिवराज सरकार में मंत्री थे। हरनाम के दूसरे बेटे कुलदीप इस समय बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के दावेदार हैं।

दस गाड़ियों से सागर पहुंचे अफसर

बीड़ी कारोबारी कुलदीप सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग की टीम पहुंची हैं। साथ ही भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश केशवरवानी के घर पर रेड की कार्रवाई जारी है। बंडा से पूर्व MLA हरवंश सिंह राठौर के भाई कुलदीप राठौर के आवास पर आईटी टीम सुबह पहुंची। सुबह करीब 6 बजे भोपाल से दस गाड़ियों से आयकर की टीम सागर पहुंची।

Advertisment

दस्तावेज खंगाले जा रहे

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर बंगले और सागर के परकोटा स्थित राजेश केशरवानी और राकेश छाबड़ा के आवास पर कार्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार, आईटी के अधिकारी प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रहे हैं।

राज्य के कई हिस्सों में राठौर परिवार की प्रॉपर्टी है। वहीं, आयकर विभाग को बीड़ी व्यापार और संपत्तियों में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी।

यह भी पढ़ें-

लोकायुक्त का आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की मां और पत्नी को समन, ईडी ने भी दर्ज किया केस
Advertisment
कवासी लखमा ED Raid केस: शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री और बेटे हरीश लखमा से 8 घंटे से ज्‍यादा पूछताछ, दिया ये जवाब
MP news sagar news sagar it raid harvansh singh ratore हरवंश सिंह राठौर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें