Sagar IT Raid: सागर में आयकर विभाग ने पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर और पूर्व पार्षद राजेश केशवरवानी के घर छापा मारा है। आईटी की दबिश के बाद इलाके में हड़कंप मचा है। फिलहाल अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं। रविवार सुबह करीब 8 बजे आयकर की टीम सागर पहुंचीं।
अधिकारियों ने सदर क्षेत्र में स्थित हरवंश राठौर के घर पर दबिश दी। आयकर विभाग की टीम बंगले में सर्वे की कार्रवाई कर रही हैं। शहर के परकोटा स्थित राजेश केशरवानी और राकेश छाबड़ा के घर आईटी जांच कर रही है। दोनों का राठौर परिवार से लंबे समय से संबंध हैं।
हरवंश के पिता हरनाम सिंह राठौर शिवराज सरकार में मंत्री थे। हरनाम के दूसरे बेटे कुलदीप इस समय बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के दावेदार हैं।
दस गाड़ियों से सागर पहुंचे अफसर
बीड़ी कारोबारी कुलदीप सिंह राठौर के घर पर आयकर विभाग की टीम पहुंची हैं। साथ ही भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश केशवरवानी के घर पर रेड की कार्रवाई जारी है। बंडा से पूर्व MLA हरवंश सिंह राठौर के भाई कुलदीप राठौर के आवास पर आईटी टीम सुबह पहुंची। सुबह करीब 6 बजे भोपाल से दस गाड़ियों से आयकर की टीम सागर पहुंची।
दस्तावेज खंगाले जा रहे
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर बंगले और सागर के परकोटा स्थित राजेश केशरवानी और राकेश छाबड़ा के आवास पर कार्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार, आईटी के अधिकारी प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रहे हैं।
राज्य के कई हिस्सों में राठौर परिवार की प्रॉपर्टी है। वहीं, आयकर विभाग को बीड़ी व्यापार और संपत्तियों में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी।
यह भी पढ़ें-