/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/TELGANA-NEWS-1.jpg)
हैदराबाद। आयकर विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद में कांग्रेस के नेता के. लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर तलाशी ली। आयकर विभाग तेलंगाना के हैदराबाद और अन्य स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है। कांग्रेस नेता पारिजाथनरसिम्हा रेड्डी के परिसरों सहित 10 स्थानों पर तलाशी चल रही है।
आगामी राज्य चुनावों से कांग्रेस उम्मीदवार के लक्ष्मा रेड्डी के परिसरों पर आयकर छापे पर, टीपीसीसी प्रवक्ता गौरी सतीश ने कहा, "हम तेलंगाना के लोगों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें पता होना चाहिए कि बीआरएस और भाजपा एक पार्टी है ... बीआरएस भाजपा की बैक-एंड पार्टी है... तेलंगाना के लोगों को अब जागरूक होना चाहिए।"
सूत्रों ने यह जानकारी दी। रेड्डी, 30 नवंबर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महेश्वरम सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं। खबरों के मुताबिक, आयकर विभाग और निर्वाचन आयोग के अधिकारी लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर संयुक्त रूप से तलाशी ले रहे हैं। फिलहाल, तलाशी की वजह का पता नहीं चल पाया है। मीडिया की खबरों के मुताबिक, अधिकारी सुबह से बदांगपेट नगर निगम के महापौर चिगुरिंथा पारिजात नरसिम्हा रेड्डी के परिसरों पर भी छापेमारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें