Indore-Khargone IT Raid: इनकम टैक्स विभाग की टीम ने मंगलवार को इंदौर और खरगोन के भीकनगांव में छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत इंदौर के रियल एस्टेट कारोबारी हृदेश दीक्षित और खरगोन के कॉटन व्यवसायी अनंत एग्रो के ठिकानों पर छापा मारा गया। आईटी अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं।
शादी की तैयारियों के बीच आईटी टीम पहुंची
इंदौर में आईटी टीम ने सबसे पहले बालाजी विहार, महू नाका स्थित मीडिया हाउस मालिक और रियल एस्टेट कारोबारी हृदेश दीक्षित के आवास पर छापा मारा। इसके अलावा, नवलखा इलाके में भी टीम ने कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, हृदेश दीक्षित ने हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी। रात 2 बजे तक वे पार्टी में व्यस्त थे, और घर लौटने के कुछ ही समय बाद आईटी टीम उनके यहां पहुंच गई। दीक्षित के पड़ोसी के घर जल्द ही शादी होने वाली है, जिसकी तैयारियां उनके यहां चल रही हैं।
हृदेश दीक्षित रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं और उनकी कंपनी का नाम ग्लोबल ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है। आईटी टीम ने पिछले कुछ सालों में उनके ठिकानों पर चौथी बार छापा मारा है।
खरगोन के भीकनगांव में कॉटन कारोबारी के यहां छापा
खरगोन के भीकनगांव में मंगलवार सुबह 4:30 बजे आईटी टीम ने झिरन्या रोड स्थित अनंत एग्रो इंडस्ट्रीज में छापा मारा। अनंत एग्रो का कॉटन और जमीन की खरीद-बिक्री का कारोबार है। इसके अलावा, कंपनी का खंडवा और इंदौर में भी व्यापार है।
आईटी टीम ने संस्थान के मुनीम को बुलाकर दस्तावेजों की जांच शुरू की है। करीब 12 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी दस्तावेजों की छानबीन में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़ें-