Advertisment

CG News: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इनकम टैक्स का छापा, रायपुर, बिलासुपर और दुर्ग-भिलाई पहुंची टीम

रायपुर। आयकर विभाग की टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर जिले में कार्रवाई करने के लिए पहुंची है।

author-image
Bansal News
CG News: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में इनकम टैक्स का छापा, रायपुर, बिलासुपर और दुर्ग-भिलाई पहुंची टीम

रायपुर। CG News: इनकम टैक्स टीम आज छत्तीसगढ़ के कई जिलों छापेमारी के लिए पहुंची। आयकर विभाग की टीम राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में की जा रही है।

Advertisment

रायपुर के राधा मोहन टावर, लाल गंगा में व्यवसाइयों के ठिकानों पर IT  ने छापेमार कार्रवाई की। इसी के साथ समता सिलतरा, कुशालपुर, शॉपिंग आर्केड, तेलघानी नाका चौक पर भी आयकर विभाग की टीम ने छोपमारी की है।

इसके अलावा दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में भी आयकर विभाग की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची हैं। इस दौरान मौके पर एमपी पुलिस और सीआरपीएफ के भी जवान मौजूद हैं।

ये हैं IT  के निशाने पर

इसी के साथ खबर है कि आयकर विभाग की टीम के निशाने पर कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायी हैं। जिसके अगल-अलग ठिकानों पर एक साथ छोपे मारी की जा रही है।

Advertisment

खबर है कि अन्य राज्यों हुई आयकर विभाग की कार्रवाई के तार यांह से जुड़ने हुए हैं, जिसके बाद कार्रवाई करने के लिए इंदौर और नागपुर से करीब 200 अफसरों की टीम यहां पहुंची है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: BJP कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी फारुख राइन उर्फ मिन्नी के घर चला बुलडोजर

 Virat Kohli Eats Mock Meat: क्या है ‘मॉक चिकन टिक्का’? जिसे खाकर विराट कोहली हो गए खुश

Advertisment

Actor Ravikishan: जिलेट के नए TVC पर छाए एक्टर, कहा, “गार्ड से कटेगा नहीं”

Telangana Assembly Speaker: गद्दाम प्रसाद कुमार बने नए विधानसभा अध्यक्ष, कुर्सी तक ले गए सीएम रेवंत रेड्डी

Healthy Snacks: वजन और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने से रोकेंगे ये 4 स्नैक्स, झटपट हो सकते हैं तैयार

Advertisment
raipur news bilaspur news CG news Income Tax Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें