Advertisment

Income Tax Notice: दिन भर की मेहनत, शाम को दो रोटी... और 314 करोड़ का टैक्स नोटिस! बैतूल के मजदूर को आयकर विभाग का झटका

Madhya Pradesh Betul Worker Income Tax Notice Controversy मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में रहने वाले एक गरीब दिहाड़ी मजदूर को उस समय जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा, जब आयकर विभाग से उसे 314 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस थमा दिया गया।

author-image
Ashi sharma
Income Tax Notice

Income Tax Notice

Income Tax Notice: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में रहने वाले एक गरीब दिहाड़ी मजदूर को उस समय जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा, जब आयकर विभाग से उसे 314 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस थमा दिया गया। रोज़ाना 200-300 रुपये कमाने वाले चंद्रशेखर पंडित राव कोहाड़ इस नोटिस को देखकर पूरी तरह से हिल गए और मानसिक रूप से परेशान हो गए।

Advertisment

छोटे से किराए के घर में रहता है परिवार

चंद्रशेखर अपने परिवार के साथ बैतूल जिले के मुलताई में किराए के एक छोटे से मकान में रहते हैं। उनकी कमाई इतनी नहीं कि महीने का खर्च आसानी से चल पाए। लेकिन अचानक इतने बड़े टैक्स नोटिस से उनके पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट में नियम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई पूरी, सरकार की ये दलील

जमीन के दस्तावेजों में गड़बड़ी आई सामने

ये पूरा मामला तब खुला, जब महाराष्ट्र के आयकर अधिकारियों ने मुलताई नगर पालिका से चंद्रशेखर की संपत्तियों की जानकारी मांगी। जांच के बाद पता चला कि जिन दस्तावेजों के आधार पर ये नोटिस जारी किया गया था, उनमें भारी गड़बड़ी है। असली जमीन किसी मनोहर हरकचंद नामक व्यक्ति के नाम पर दर्ज थी, लेकिन गलती से चंद्रशेखर के नाम पर टैक्स नोटिस भेज दिया गया।

Advertisment

प्रशासन ने दी सफाई, अब चल रही जांच

नगर पालिका ने तुरंत मामले की जांच कर रिपोर्ट आयकर विभाग को भेज दी है। अब पूरे मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है। प्रशासन का कहना है कि चंद्रशेखर निर्दोष हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें- MP Weather Update: धूप-गर्मी और लू के बीच इन जिलों में हल्की बारिश, जानें मप्र के मौसम का हाल 

madhya pradesh Betul MP Viral News मध्यप्रदेश खबर आयकर नोटिस 314 करोड़ टैक्स नोटिस बैतूल मजदूर टैक्स चंद्रशेखर कोहाड़ दिहाड़ी मजदूर टैक्स नोटिस MP income tax notice Betul tax case laborer tax notice wrong tax notice India Aykar Vibhag notice fake tax notice case mulatai news shocking income tax news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें