नई दिल्ली। आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि, उसने चालू वित्त वर्ष में 43,991 करोड़ रुपये करदाताओं को रिफंड किये हैं। इसमें व्यक्तिगत आयकर मद में 13,341 करोड़ रुपये और कंपनी कर मद में 30,651 करोड़ रुपये की राशि वापस की गयी।
आयकर विभाग ने ट्विटर पर कहा है, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक अप्रैल, 2021 से 26 जुलाई, 2021 के बीच 21.03 लाख से अधिक करदाताओं के 43,991 करोड़ रुपये लौटाये हैं। इसमें 19,89,912 व्यक्तिगत आयकरदाताओं को 13,341 करोड़ रुपये और कंपनी कर के तहत 1,12,567 इकाइयों को 30,651 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।’’
CBDT issues refunds of over Rs. 43,991 crore to more than 21.03 lakh taxpayers between 1st April, 2021 to 26th July, 2021. Income tax refunds of Rs. 13,341 crore have been issued in 19,89,912 cases & corporate tax refunds of Rs. 30,651 crore have been issued in 1,12,567 cases.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) July 30, 2021