Advertisment

Income Tax Raid: देश भर में 83 ठिकानों पर आयकर का छापा ! 600 टीम के साथ लगातार जांच जारी

कर चोरी के मामले में उद्योगपति अशोक चतुर्वेदी की कंपनी यूफ्लेक्स ग्रुप के देश भर में 83 ठिकानों पर बृहस्पतिवार को भी आयकर विभाग का छापा जारी रहा।

author-image
Bansal News
Income Tax Raid:  देश भर में 83 ठिकानों पर आयकर का छापा ! 600 टीम के साथ लगातार जांच जारी

नोएडा।  कर चोरी के मामले में उद्योगपति अशोक चतुर्वेदी की कंपनी यूफ्लेक्स ग्रुप के देश भर में 83 ठिकानों पर बृहस्पतिवार को भी आयकर विभाग का छापा जारी रहा। आयकर विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि काफी दिनों से कंपनी के खातों पर नजर रखा जा रहा था जिसमें कर चोरी और हेराफेरी की पुष्टि होने के बाद छापेमारी की गई।

Advertisment

187 करोड़ रूपए की कर चोरी

पैकेजिंग और कंटेनर क्षेत्र की कंपनी के खातों की जांच में अब तक करीब 187 करोड़ रुपये की कर चोरी और कर की हेराफेरी पकड़ी जा चुकी है, जबकि 100 करोड़ रुपये से अधिक के लेनदेन के संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच में नोएडा और दिल्ली के ठिकानों से 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए तथा कई बैंक लॉकर जब्त कर लिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि आयकर चोरी के लिए यूफ्लेक्स कंपनी की ओर से 20 ऐसे बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया जो बहुत ही निम्न आय वर्ग के लोगों के हैं। इनके खातों में 50-50 करोड़ रुपये का हस्तांतरण किया गया। अब तक प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर जांच टीम करीब 500 करोड़ रुपये की कर चोरी का अनुमान लगा रही है। जांच का दायरा बढ़ाया गया है और बुधवार को छापे में पांच स्थान और शामिल किए गए हैं। नोएडा में 32 स्थानों समेत देशभर में 83 जगहों पर आयकर की छापेमारी जारी है।

600 लोगों की टीम के साथ जांच जारी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 600 टीम के साथ देश के विभिन्न स्थानों पर 150 टीम अतिरिक्त रूप से जांच कर रही है। जांच टीम ने अब तक 10 छद्म कंपनियां पकड़ी हैं जिनके जरिये धन का फर्जी हस्तांतरण किया गया। यूफ्लेक्स की वे 10 विदेशी कंपनियां भी रडार पर हैं जिनमें धन का हस्तांतरण हुआ है। आयकर विभाग की जांच टीम ने मंगलवार सुबह करीब पांच बजे कंपनी से जुड़े परिसरों और अधिकारियों के आवासीय परिसरों पर एक साथ छापेमारी की थी। बुधवार को नोएडा, दिल्ली, हरिद्वार और ग्वालियर में छह अतिरिक्त स्थानों पर छापे मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि बरामद दस्तावेज के आधार पर जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है। विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नोएडा और दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर जारी जांच के दौरान 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं।

income tax department "Uflex Company Raid Uflex Uflex Company
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें