Maharashtra Nasik IT Raid: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान केंद्रीय एजेंसियां भी काफी चुश्त हैं। जहां देश में चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। तो वहीं दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग भी जगह-जगह छापेमारी कर रहे हैं।
हाल ही में छापेमारी के दौरान झारखंड में नोटों का अंबार मिला था। जबकि अब महाराष्ट्र में एक सोनार के पास नोटों की गड्डियां मिली हैं। सोनार के पास इतना सापा पैसा देखने के बाद हर कोई हैरान है।
सुराणा ज्वैलर्स में छापेमारी
महाराष्ट्र के नासिक में आयकर विभाग को काफी समय से सुराणा ज्वैलर्स पर सक था, जिसके बाद आयकर विभाग की टीमों ने मिलकर एक साथ सुराणा ज्वैलर्स के सभी ठिकानों पर छापे मारे और नजारा देखने के बाद सभी की हैरान रह गए। आयकर को इस छापेमारी के दौरान नोटों की गड्डियां बरामद हुई हैं।
#WATCH | The Income Tax Department launched a raid on Surana Jewellers in Nashik, in response to alleged undisclosed transactions by the proprietor. About Rs 26 crore in cash and documents of unaccounted wealth worth Rs 90 crore have been seized in raids carried out by the Income… pic.twitter.com/lnv9wAGi3N
— ANI (@ANI) May 26, 2024
साथ ही आयकर को सुराना ज्वैलर्स के यहां पर 26 करोड़ रुपए कैश और 90 करोड़ की कुल संपत्ति के अवैध दस्तावेज बरामद हुए हैं। आयकर विभाग ने पूरी संपत्ति को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
झारखंड में भी मिला था कैश
महाराष्ट्र से पहले झारखंड में भी छापेमारी के दौरान नोटों की गड्डियां बरामद हुई थी। प्रवर्तन निदेशालयने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी के नौकर के घर से करोड़ों रुपए ब्लैक मनी मिला था।
#WATCH | Jharkhand: Counting of notes still underway at the residence of household help of Sanjiv Lal – PS to Jharkhand Rural Development minister Alamgir Alam in Ranchi where a large amount of cash has been recovered so far. More than Rs 20 crores has been counted so far.… pic.twitter.com/Vj6AtCRxy6
— ANI (@ANI) May 6, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नौकर के घर में मौजूद कैश करीबन 32 करोड़ रुपए से ज्यादा का था। कैश मिलने के बाद ईडी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले को लेकर ईडी अभी भी मामले की जांच कर रही है।