Advertisment

Income Tax डिपार्टमेंट ने शुरू की नई सुविधा, अब ऑनलाइन करा सकेंगे शिकायत

Income Tax डिपार्टमेंट ने शुरू की नई सुविधा, अब ऑनलाइन करा सकेंगे शिकायत

author-image
News Bansal
Income Tax डिपार्टमेंट ने शुरू की नई सुविधा, अब ऑनलाइन करा सकेंगे शिकायत

नई दिल्ली: इनकम टैक्स विभाग ने अब नई सुविधा दी है। जी हां, इसके अनुसार अब अगर कोई व्यक्ति किसी के खिलाफ बेनामी संपत्ति और कालेधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाना चाहते है तो वह ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकता है। आयकर विभाग ने यह सुविधा मंगलवार से शुरू कर दी है। इसके लिए आपको आयकर विभाग ( Income Tax) डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर किसी व्यक्ति की बेनामी संपत्ति या कालेधन का पूरा ब्योरा यानी की जानकारी विभाग को देनी होगी।

Advertisment

शिकायत के बाद देख सकते हैं कार्रवाई का अपडेट

ऑनलाइन शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता अपनी शिकायत के बाद उस लिंक पर क्लिक करके की गई शिकायत का अपडेट ले सकते हैं कि कार्रवाई कहां तक पहुंची है। इसके साथ ही शिकायत के दौरान विभाग की तरफ से शिकायतकर्ता को एक विशेष नंबर भी दिया जाएगा, जिससे वह कार्रवाई का जायदा भी ले पाएगा। लिया जा सकेगा।

नहीं होगी पहचान पत्र की दरकार

ऑनलाइन शिकायत करने के लिए पहचान पत्र की जरूरी नहीं होगा, लेकिन शिकायकर्ता को फोन नंबर या फिर ईमेल की जानकारी देनी होगी। फोन या फिर ईमेल के माध्यम से विभाग द्वारा वन-टाइम पासवर्ड यानी OTP जारी किया जाएगा, तभी शिकायत दर्ज की जाएगी।

income tax department आयकर सीबीडीटी आयकर विभाग aykar tax Income tax department launches new facility Income tax evasion Income tax exemption Income Tax India now complaint will be made online Online Complaint submission of ITR आयकर दाता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें