Advertisment

Income Tax Bill Budget 2025: नौकरीपेशा के लिए बड़ी राहत, 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं, बुजुर्गों को 1 लाख तक टैक्स में छूट

Income Tax Bill Budget 2025: आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते एक नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा।

author-image
Shashank Kumar
income tax

Income Tax Bill Budget 2025 Slab: आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते एक नया इनकम टैक्स बिल पेश किया जाएगा।

Advertisment

इस नए बिल (Income Tax Bill Budget Slab) का नाम जनविश्वास बिल 2.0 होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते आने वाले नए इनकम टैक्स बिल में 100 से ज्यादा प्रावधान हटा दिए जाएंगे। इसके अलावा और भी बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स में छूट 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स बिल के अलावा करदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस बजट के दौरान बताया है कि 90 लाख कर दाताओं अतिरिक्त टैक्स चुकाया है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1 लाख तक टैक्स की छूट दी गई है। इसके तहत बुजुर्ग नागरिक अब 4 साल तक अपडेटेड रिटर्न भी भर सकेंगे।

12 लाख तक के लिए कर में छूट

Income Tax

वित्त मंत्री ने बड़ा एलान करते हुए आम आदमी के लिए राहत दी है। उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा है कि नए टैक्स स्लैब में अब 12 लाख रुपये पर तक आम आदमी को कई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने इस दौरान नया टैक्स स्लैब भी जारी किया है।

Advertisment

ये होगा नया टैक्स स्लैब:

  • 0-12 लाख तक टैक्स 0%
  • 12-15 लाख पर 15%
  • 15-20 लाख पर  20%
  • 20-25 लाख पर  25%
  • 25-30 लाख पर 30 %

पुराना टैक्स स्लैब

₹0-₹3 लाख: शून्य
₹3-₹7 लाख: 5%
₹7-₹10 लाख: 10%
₹10-₹12 लाख: 15%
₹12-₹15 लाख: 20%
₹15 लाख से अधिक: 30%

budget new tax reforms

Gold Rate Today Budget 2025: बजट पेश होने के बाद होगा सोने में उछाल! जानें अभी क्या है रेट और कितना हो सकता है महंगा?

Advertisment

Sone-Chandi ka Bhav

Gold Rate Budget 2025 Today (Sone-Chandi ka Bhav): केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शनिवार 01 फरवरी 2025 को संसद में देश का आम बजट 2025-26 पेश करने जा रही हैं। बजट पेश होने के बाद सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। कहा जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बजट में सोने और चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। पढ़े पूरी खबर..

Nirmala Sitharaman budget 2025 Income Tax Bill
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें