Advertisment

Congress Accounts: IT ट्रिब्यूनल से कांग्रेस को बड़ी राहत, पार्टी के बैंक अकाउंट हुए अनफ्रीज

Congress Accounts: लोकसभा चुनाव से पहले फंसी कांग्रेस को राहत मिल गई है।  कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट अब अनफ्रीज हो गए हैं।

author-image
Kalpana Madhu
Congress Accounts: IT ट्रिब्यूनल से कांग्रेस को बड़ी राहत, पार्टी के बैंक अकाउंट हुए अनफ्रीज

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस को बड़ी राहत
  • फ्रीज खाते हुए चालू
  • ITAT ने दिया आदेश

Congress Accounts: लोकसभा चुनाव से पहले फंसी कांग्रेस को राहत मिल गई है।  कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट अब अनफ्रीज हो गए हैं।  कांग्रेस पार्टी के नेता विवेक तन्खा ने जानकारी दी कि आयकर अपीलीय अधिकरण ने सुनवाई लंबित रहने तक यानी बुधवार तक कांग्रेस पार्टी के खातों पर लगी रोक हटा दी है।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1758380186410561654

इससे पहेल कांग्रेस के अजय माकन ने शुक्रवार को दावा किया था कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिनों पहले वर्ष 2018-19 के आयकर रिटर्न को आधार बनाकर कांग्रेस के कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया और उससे 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग की गई है।

अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आयकर विभाग पर खातों को फ्रीज करने और 210 करोड़ की रिकवरी मांगने का आरोप लगाया था।

   कांग्रेस के खातों से हटा बैन

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1758384500479033492?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1758384500479033492%7Ctwgr%5E4f7140c6f6c8d1915f4216c2c70903b7a4430cd9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fpolitics%2Fnational-big-relief-to-congress-from-it-tribunal-freeze-removed-from-congress-accounts-23654416.html

Advertisment

वहीं, अब पूर्व राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि INC इंडिया अब अपने खातों को आईटी विभाग के ग्रहणाधिकार के साथ संचालित कर सकता है। ये निर्देश माननीय आईटीएटी दिल्ली द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अंतरिम राहत की प्रार्थना पर बुधवार को सुनवाई होगी।

   क्यों फ्रीज हुए थे खाते?

अजय माकन ने बताया कि आयकर विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है।  यह कार्रवाई वर्ष 2018-19 के लिए आईटी रिटर्न दाखिल करने में 45 दिन की देरी की वजह से हुआ।

माकन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया, ''यह कांग्रेस का खाता बंद नहीं किया गया है बल्कि लोकतंत्र को बंद कर दिया गया है।  जब चुनाव की घोषणा सिर्फ एक महीने दूर है, उन्होंने प्रमुख विपक्षी दल का खाता फ्रीज कर दिया है, क्या देश में एक ही पार्टी का शासन रहेगा?"

Advertisment

उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस के चार खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।  माकन ने कहा कि पार्टी ने उनके खाते को डीफ्रीज करने के लिए आयकर अपीलीय प्राधिकरण (आईटीएटी) से संपर्क किया है। आयकर विभाग ने पार्टी से 210 करोड़ रुपये की मांग की है।

माकन ने कहा, उन्हें 2018-19 के लिए अपना आईटी रिटर्न 31 दिसंबर, 2019 तक दाखिल करना था, लेकिन पार्टी 40-45 दिनों की देरी से रिटर्न फाइल किया था। ''

    इनकम टैक्स की फाइलिंग से जुड़ा है मामला

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 2018-19 के इनकम टैक्स फाइलिंग को आधार बनाकर करोड़ों रुपए की मांग की जा रही है।  ये बड़े शर्म की बात है, लोकतंत्र की हत्या है।  लोकसभा चुनाव से पहले हमारे अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं।  कांग्रेस पार्टी मेंबरशिप ड्राइव के जरिए यूथ कांग्रेस से पैसा इकट्ठा करती है और वो भी फ्रीज कर दिए गए हैं।

Advertisment

   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आया बयान

जीतू पटवारी ने 'एजेंसियों का दुरुपयोग करने का बीजेपी सरकार'पर आरोप लगाया है । यह भी कहा कि 'बिना सूचना दिए अकाउंट' सीज किए गए थे ।'उन अकाउंट से कर्मचारियों की सैलरी' दी जानी थी।बीजेपी ने 'इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के नाम पर भ्रष्टाचार' किया गया है ।'बीजेपी ने करोड़ों रुपये 'इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के नाम पर चंदे के तौर पर लिए हैं ।

Congress congress news income tax appellate tribunal Ajay Maken ajay maken news Congress account
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें