Advertisment

Nutrition Week 2024: न्यूट्रीशन वीक में अपने खाने में इस तरह सब्जियों को करें शामिल, स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद

Nutrition Week 2024: न्यूट्रीशन वीक में अपने खाने में इस तरह सब्जियों को करें शामिल, स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद

author-image
Manya Jain
Nutrition Week 2024

Nutrition Week 2024

Nutrition Week 2024: हर साल 1 से 7 सितंबर के बीच राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (National Nutrition Week) मनाया जाता है. इस हफ्ते का उद्देश्य न्‍यूट्र‍िशन यानी पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. साथ ही लोगों को बताना है कि हमारे शरीर के लिए पोषक तत्व कितने जरुरी हैं.

Advertisment

रोजाना जिंदगी में हम जो भी खाते हैं उससे हमारी हेल्थ पर अच्छा या बुरा क्या असर पड़ता है. हमें रोज के खाने में ऐसी कौनसी चीजें खाना चाहिए. जिससे हम आपने स्वाद के साथ साथ सेहत का भी ध्यान रख सकें.

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी डाइट में अच्‍छी सेहत के ल‍िए सब्‍ज‍ियां शामिल कर सकते हैं.

हर मील में सब्जी शामिल करें

आपको अपने हर मील के साथ काम करना चाहिए एक सब्जी जरूरी शामिल करनी चाहिए. जैसे कि नाश्ते में आप पालक, टमाटर वाला अमलेट बना सकते हैं. लंच में सलाद या सब्जी का सूप और डिनर में ज्यादा सब्जी वाली डिश बना सकते हैं

Advertisment

publive-image

स्मूदी में सब्जियां मिलाएं

आप स्मूदी बनाते समय उसमें पलक केला या गाजर जैसी सब्जियाँ मिला सकती हैं. फल और थोड़े से दूध के साथ यह सब्जियाँ अच्छी तरह मिल जाती हैं और स्वादिष्ट भी लगती हैं.

publive-image

सब्जियों का सूप

आप सब्जियों का सूप बना सकते हैं, यह एक अच्छा आप्शन है, आप अलग-अलग सब्जियों का सूप बनाकर पी सकते हैं, जिसे आप अलग-अलग सब्जियों के पोषक तत्व ले सकते हैं.

publive-image

सलाद को मजेदार बनाएं

सलाद को मजेदार बनाने के लिए आप उसमें अलग-अलग रंगों की सब्जियां मिला सकते हैं. जैसे कि लाल शिमला मिर्च पकड़ी टमाटर गाजर आदि आप साथ में थोड़े से नट्स बिज या पनीर भी डाल सकते हैं.

Advertisment

publive-image

सब्जियों से स्नैक्स बनाएं

सब्जियों से स्नैक्स बनाएं आप शाम की चाय के साथ भी सब्जियां खा सकते हैं. इसके लिए आपको सब्जियों से स्नैक बनाना पड़ेगा. जब भी स्नैक्स की भूख लगे तो तले, हुए स्नैक्स की बजाए, आप कच्ची सब्जी जैसी गाजर, खीरा और शिमला मिर्च को चटनी या ह्यूमस के साथ खा सकते हैं.

publive-image

सब्जियों को स्टर-फ्राई करें

सब्जियों को स्टर-फ्राई करने से सब्जियां जल्दी बन जाती हैं और आप इसमें बहुत सारी सब्जियां एक साथ पका सकते हैं. फ्राई करने में आपका थोड़ा सा तेल नमक और मसाले डालकर इन्हें सब्जियां बना सकता है.

publive-image

अपने पसंदीदा डिश में सब्जियां मिलाएं

अपनी मनपसंद डिश में सब्जियाँ मिलाएँ. अगर आप पिज़्ज़ा, पास्ता, सैंडविच या रोल्स खा रहे हैं तो आप अपने मनपसंद सब्जियाँ ज्यादा से ज्यादा मिला सकते हैं. इसके अलावा आपके खाने का स्वाद भी बढ़ेगा और आपकी डिश में सब्जियों की मात्रा भी ज्यादा रहेगी.

Advertisment

फ्रोजन सब्जियों का उपयोग करें

यदि ताजा सब्जियां उपलब्ध नहीं हैं, तो फ्रोजन सब्जियां भी एक अच्छा विकल्प हैं। इन्हें जल्दी पकाया जा सकता है और इनमें भी पोषण की भरपूर मात्रा होती है।

ये भी पढ़ें: 

Career Planning For Youth: शानदार करियर चाहिए तो जरूरी है शुरू से प्लानिंग, अपनाएं ये जरूरी टिप्‍स

Rojgar Updates: Indian Overseas Bank, Union Bank और IDBI Bank में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें