Advertisment

IRCTC के सबसे सस्ते पैकेज: मानसून में घूमने का बना रहें हैं प्लान तो लिस्ट में शामिल करे आईआरसीटीसी के ये टूर पैकेज

IRCTC Packages Under 10000: IRCTC के सबसे सस्ते पैकेज: मानसून में घूमने का बना रहें हैं प्लान तो लिस्ट में शामिल करे IRCTC के ये टूर पैकेज

author-image
Manya Jain
IRCTC के सबसे सस्ते पैकेज: मानसून में घूमने का बना रहें हैं प्लान तो लिस्ट में शामिल करे आईआरसीटीसी के ये टूर पैकेज

IRCTC Packages Under 10,000: आज के समय में सबसे ज्यादा लोगों की रूचि घूमने फिरने में बढ़ रही है। लेकिन कई लोग ऐसी भी जिन्हें घूमने का तो मन है लेकिन उन्हें ट्रेवल पैकेज के बारे में नहीं पता होता। जैसे कि जाना कैसे है, कितना खर्चा लगेगा. जैसा कि आप सभी जानतें हैं आईआरसीटीसी रोज अलग-अलग ट्रेवल-टूर पैकेज पेश करता है।

Advertisment

आईआरसीटीसी के इन पैकेजों में आपको देश के हर राज्य के टूरिस्ट प्लेस और तीर्थस्थल किफायती दाम में घूमने का मौका मिलता है। अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहें हैं या रक्षा बंधन पर अपनी बहन को ट्रिप ऑफर करना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी के इन पैकेज्स को चेक कर सकते हैं।

ये सभी पैकेज्स की कीमत 10,000 के अंदर है. जिससे आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा।

MATA VAISHNODEVI EX DELHI  

[caption id="attachment_365870" align="alignnone" width="859"]Vaishnodevi Vaishnodevi[/caption]

Advertisment

इस पैकेज की शुरुआत दिल्ली से 23 जुलाई  को होने वाली है। इसके बाद आप हर वीकडे (IRCTC Packages Under 10,000) यानी शनिवार और रविवार को छोड़कर पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। यह 3 रात और 4 दिनों का टूर पैकेज है।

पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा। पैकेज फीस प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 6,795 रुपये है।

टिकट बुक कर सकते आप पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं पर ध्यान रखें। आपको इस पैकेज में होटल, कैब, खाने की सुविधा मिलेगी

Advertisment

VIJAY GOVINDAM

publive-image

इस पैकेज की शुरुआत 26 जुलाई  को होने वाली है। आप हर शुक्रवार को पैकेज के लिए टिकट (IRCTC Packages Under 10,000) बुक कर सकते हैं। यह 2 रात और 3 दिनों का टूर पैकेज है। इस यात्रा की शुरुआत आप चिराला / नेल्लोर / ओंगोल / राजमुंदरी / समालकोट जंक्शन / तेनाली जंक्शन / विजयवाड़ा से कर सकते हैं.

पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा। साथ ही इसमें आपको तिरुचानूर/तिरुमाला/तिरुपति घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज फीस प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 3,840 रुपये है।

टिकट बुक कर सकते आप पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं पर ध्यान रखें। आपको इस पैकेज में होटल, कैब, खाने और दर्शन टिकट की सुविधा मिलेगी ।

Advertisment

SAI SANNIDHI EX TIRUPATI

publive-image

इस पैकेज की शुरुआत 23 जुलाई  को होने वाली है। आप हर मंगलवार को पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। यह 2 रात और 3 दिनों का टूर पैकेज है। इस यात्रा की शुरुआत आप गूटी/गुंतकल जंक्शन/कनकपुरा/निजामाबाद/रायगढ़/सिकंदराबाद/तिरुपति से कर सकते हैं.

पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा। साथ ही इसमें आपको (IRCTC Packages Under 10,000) शनि शिंगणापुर / शिरडी घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज फीस प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 7,275 रुपये है।

टिकट बुक कर सकते आप पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं पर ध्यान रखें। आपको इस पैकेज में होटल, कैब, खाने की सुविधा मिलेगी।

ULTIMATE OOTY EX HYDERABAD

publive-image

इस पैकेज की शुरुआत 23 जुलाई  को होने वाली है। आप हर मंगलवार को पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है। इस यात्रा की शुरुआत आप गूटी/गुंतकल जंक्शन/कनकपुरा/निजामाबाद/रायगढ़/सिकंदराबाद/तिरुपति से कर सकते हैं.

पैकेज में ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा। साथ ही इसमें आपको (IRCTC Packages Under 10,000) कुन्नूर / ऊटी घूमने का मौका मिलेगा. पैकेज फीस प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 10,140 रुपये है।

टिकट बुक कर सकते आप पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं पर ध्यान रखें। आपको इस पैकेज में होटल, कैब, खाने की सुविधा मिलेगी।

 
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें