Advertisment

INC Workers leaving party: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका,8 सैकड़ा कांग्रेसी नेताओं ने छोड़ी पार्टी

चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका,8 सैकड़ा कांग्रेसी नेताओं ने छोड़ी पार्टी...INC Workers leaving party: Big blow to Congress before elections neet

author-image
Bansal News
INC Workers leaving party: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका,8 सैकड़ा कांग्रेसी नेताओं ने छोड़ी पार्टी

GUNA:विधानसभा चुनाव सर पर हैं ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ताओं का पार्टी छोड़ना भारी नुकसान का सबब बन सकता है।ऐसी ही घटना गुना से आई है जहां के बमोरी विधानसभा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।यहां 800 कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी  शामिल होने जा रहे हैं।बताया जा रहा है ये सभी कार्यकर्ता जल्द ही बीजेपी द्वारा आयोजित बड़े कार्यक्रम में एक साथ सदस्यता लेंगे।वहीं जानकारियां बता रही हैं कि इस महापलायन में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की अहम भूमिका रही है। यही नहीं सबसे ज्यादा आदिवासी जनजाति वाले इस राज्य में बगोनिया, महोदरा, खेरीखता,आटाखेड़ी, राई बुरोली गांव के आदिवासी भी भारी मात्रा में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल  हो रहे हैं। INC Workers leaving party:

Advertisment

आष्टा में छोड़ा था कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन

आपको बता देंं कुछ दिनो पहले आष्टा में 100 से अधिक  कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ा था।

देकें वीडियो-

Advertisment
चैनल से जुड़ें