/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Nursing-Admission-2025.webp)
Nursing Admission 2025
Indian Nursing Council (INC) Nursing Admission 2025: मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रोसेस को आगे बढ़ा दिया है।
इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन की आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की थी, लेकिन अब यह तारीख बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी गई है। यानी अब स्टूडेंट्स को कॉलेजों के चयन के लिए समय मिल जाएगा। एडमिशन प्रोसेस के लिए अधूरे दस्तावेज जुटा सकेंगे।
तीन महीने से अटकी मान्यता प्रोसेस
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल अब तक नए सत्र के लिए मान्यता (Recognition) जारी नहीं कर सकी है। पिछले तीन महीने से नए नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने की प्रक्रिया अधर में अटकी हुई है। फिजिकल निरीक्षण और रिपोर्ट तैयार करने जैसे जरूरी काम पूरे नहीं हो पाए हैं।
एमपी में नए कॉलेजों की रिपोर्ट अधूरी
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कई नए कॉलेज ऐसे हैं जिनकी निरीक्षण रिपोर्ट अधूरी है। वहीं, पुराने यानी रिन्युअल वाले कॉलेजों को भी मान्यता देने से पहले एफिडेविट की शर्त पर रोका गया है। इस कारण विद्यार्थियों का दाखिला और पढ़ाई दोनों ही संकट में हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें