रायपुर। Raipur New Congress Bhawan : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को सीएम भूपेश बघेल ने पूजा-अर्चना कर जिला कांग्रेस भवन का लोकार्पण किया। गांधी मैदान में किए गए इस कांग्रेस भवन के लोकार्पण के दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहे।
रायपुर शहर का सबसे बड़ा भवन
बता दें कि यहां जिला कांग्रेस भवन का फिर से निर्माण कराया गया है, जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फीता काटते हुए लोकार्पण किया और कहा कि यह ऐतिहासिक भवन है। आजादी के जमाने में हमारे पूर्वजों ने एक-एक मुट्ठी धान लेकर इस भवन को बनाया था। उस समय यह रायपुर शहर का सबसे बड़ा भवन था।
आजादी की लड़ाई का साक्षी
सीएम ने कहा कि यहां बैलगाड़ी से गांव के लोग आते थे और यहीं ठहरते थे। महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी यहां आ चुके हैं। आजादी की लड़ाई का भी यह भवन साक्षी था।
पुनर्निर्माण डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दिखाया
नए जिला कांग्रेस भवन के लोकार्पण के दौरान पुराने शहर जिला कांग्रेस भवन के पुनर्निर्माण को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दिखाया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के बाद कांग्रेस की मसाल रैली की शुरुआत की गई। रैली के लिए जिला कांग्रेस भवन से शुरू होकर आज़ाद चौक पहुंचना है।
यह रहे मौजूद
इस दौरान कुमारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, डॉ चंदन यादव, कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश प्रभारी मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ शिव कुमार डहरिया, डॉ चंदन यादव और संगठन से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।
मशाल रैली निकाली
रैली में शामिल कांग्रेस नेताओं ने बताया कि सरकार की जनविरोधी नीति अलोकतांत्रिक गतिविधियों के खिलाफ मशाल रैली निकाली जा रही है, जो गांधी मैदान से आजाद चौक तक पहुंचेगी। मशाल रैली में एआईसीसी महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी सचिवद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, सह प्रभारी विजय जांगिड़ सहित वरिष्ठ कांग्रेसी शामिल हैं।