रिपोर्ट- यतेंद्र सिंह सोलंकी
MP News: मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में नर्मदा बैक वाटर ट्रैक का शुक्रवार को कलेक्टर डॉ.अभय बेडेकर और पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने शुभांरभ किया। अब देशभर के 15 ट्रैकर इंडिया हाइक के माध्यम से यहां ट्रैकिंग करेंगे।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, प्रदेश का दूसरा बैक वाटर ट्रैक
प्रभारी पर्यटन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तहसील सोडंवा के मारवाड़ नर्मदा बैक वाटर ट्रैक का चयन इंडिया हाइक के द्वारा ट्रैकिंग प्रोग्राम के लिए किया गया। यह पेंच नेशनल पार्क स्थित ट्रैक के बाद प्रदेश का दूसरा ट्रैक है। इस ट्रैक में ग्राम खेरवाद से ग्राम गवनी जलप्रपात, उसके बाद खाट अमली से चिलकड़ा, चिलकड़ा से जल सिंधी गांव तक ट्रैक सम्मिलित किया गया (MP News) है।
ट्रैकिंग प्रोग्राम
इंडिया हाइक ट्रैकिंग कम्युनिटी के माध्यम से देश के राज्यों से आए 15 ट्रैकर इस 3 दिवस और 2 रात के ट्रैक प्रोग्राम में भाग लेने के लिए बड़ौदा से अलीराजपुर जिले के सोंडवा ब्लॉक के ग्राम खेरवाड़ा पहुंचे। दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, उड़ीसा, अहमदाबाद और बडौदा जैसे स्थानों से यह ट्रैकर इंडिया हाईक के माध्यम से खेरवाड़ा से गवानी जलप्रपात, जलप्रपात से आकर रात विश्राम खेरवाड़ा में निर्मित होम स्टे में करेंगे। इसके बाद खेरवाड़ा से चिकल्दा से 7 किमी ट्रैक कर रात्रि कैंप करेंगे। कैंप स्थल से अंतिम दिन नर्मदा नदी से होकर 3 किमी लंबा जलसंधि ट्रैक भी (MP News) करेंगे ।
इन क्षेत्रों में मिलेंगे रोजगार के अवसर
कलेक्टर डॉ. बेडेकर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई माह से लगातार प्रयास किए जा रहे थे। लगातार प्रयास के बाद पर्यटन विभाग और वन विभाग के समन्वय से यह ट्रैक फाइनल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम के माध्यम से जिले के कई युवाओं एवं परिवारों को ट्रैवलिंग हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त (MP News) होंगे।
ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 4 हाथियों की मौत: जहर खिलाने की आंशका, 7 की तबीयत बिगड़ी, वन विभाग जांच में जुटा
उन्होंने प्रभारी जिला पर्यटन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह बघेल द्वारा इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रखर सिंह, सोण्डवा अनुविभागीय अधिकारी सीजी गोस्वामी, वन रेंजर अमितेष पंवार, इंडिया हाइक के मैनेजर नितेश सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित (MP News) थे।
ये भी पढ़ें: PCC की दूसरी लिस्ट जारी: नाराज नेता शामिल, 84 सेक्रेटरी और 36 संयुक्त सचिव बनाए, PAC में कमलनाथ-नकुलनाथ को भी जगह