Advertisment

State News: राज्य के विकास के लिए नेचिफू सुरंग सहित 36 सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्धाटन

State News: राज्य के विकास के लिए नेचिफू सुरंग सहित 36 सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्धाटन, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

author-image
Shyam Nandan
State News: राज्य के विकास के लिए नेचिफू सुरंग सहित 36 सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्धाटन

ईटानगर। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश में 36 सड़क और पुल परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्धाटन किया।

Advertisment

इन परियोजनाओं में तवांग को असम के बालीपारा से जोड़ने वाली, सामरिक रूप से अहम नेचिफू सुरंग भी शामिल है।

राष्ट्र को समर्पित की ये परियोजनाएं

रक्षा मंत्री ने जम्मू से ऑनलाइन माध्यम से देश भर में कुल 90 प्रमुख सीमा बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं।

चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की यह परियोजनाएं 2,941 करोड़ रुपये की लागत की हैं।

Advertisment

हवाई पट्टियों और हेलीपैड का भी हुआ उद्घाटन

बीआरओ के अधिकारियों ने कहा कि सिंह ने देश भर में 22 सड़कों, 63 पुलों, नेचिफू सुरंग, दो हवाई पट्टियों और दो हेलीपैड का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री पेमा खांडू और पुलिस महानिदेशक आनंद मोहन ने पश्चिम कामेंग जिले के सेसा से इस कार्यक्रम को देखा।

5,700 फुट की ऊंचाई पर है नेचिफू सुरंग

अधिकारियों ने कहा कि पश्चिम कामेंग जिले में बालीपारा-चारदुआर-तवांग रोड़ पर 5,700 फुट की ऊंचाई पर स्थित नेचिफू सुरंग अद्वितीय डी-आकार की सिंगल-ट्यूब डबल-लेन सुरंग है।

Advertisment

यह तवांग क्षेत्र को हर मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जो सशस्त्र बलों और पर्यटकों दोनों के लिए फायदेमंद होगा।

वास्तुशिल्प की उत्कृष्ट कृति हैनेचिफू सुरंग

खांडू ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “वास्तुशिल्प की उत्कृष्ट कृति, रणनीतिक रूप से स्थित सुरंग सैनिकों के साथ-साथ आम लोगों की आवाजाही सुगम बनाएगी।”

उन्होंने कहा, “इस सुरंग से दूरी पांच किलोमीटर कम हो जाएगी और घने कोहरे वाले इलाकों में भी यात्रा में सहूलियत होगी।”

Advertisment

अरुणाचल प्रदेश की आठ सड़क परियोजनाएं और 20 पुल

बीआरओ ने हाल ही में एलएसी के पास अरुणाचल प्रदेश में 678 करोड़ रुपये की लागत से आठ सड़कों का निर्माण पूरा किया है।

अरुणाचल प्रदेश में जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें आठ सड़क परियोजनाएं और 20 पुल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

>> ये है दुनिया की सबसे खतरनाक जनजाति… ये पीते हैं खून,  इसमें महिलाओं के काट दिए जाते हैं होंठ, जानिए इसके बारे में..

>> MP Elections 2023: 3 बार से BJP के कब्जे वाली सीट कांग्रेस ने जीती, 2023 में जनता किसको पहनाएंगी ताज

>> Rohit Sharma: रोहित ने बनाया रिकार्ड, बनाए वनडे में 10 हजार रन

>> Agriculture News: छोटे किसानों की मदद के लिए कृषि और खाद्य प्रणालियों में नवोन्मेषण विकास के लिए नाबार्ड और यूएनडीपी में समझौता

>> Chhattisgarh News: 12 घंटे में अपहरण के दो आरोपी गिरफ्तार, बीजेपी महिला मोर्चा का शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन

अरुणाचल प्रदेश न्यूज, असम न्यूज, बीआरओ न्यूज, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय रक्षा मंत्री न्यूज, राजनाथ सिंह न्यूज, nechiphu tunnel, nechiphu tunnel news in hindi, state news in hindi, arunachal pradesh news in hindi, assam news in hindi, bro news in hindi, union defense minister rajnath singh, union defense minister news in hindi, rajnath singh news in hindi

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें