Rewa News :मध्य प्रदेश में बीजेपी विकास यात्रा निकाल रही है। विकास यात्रा के दौरान जनप्रनिधि अपने क्षेत्रों का दौरान कर लोगों की समस्याओं को हल कर रहे है। विकास यात्रा के दौरान कई ऐसे भी वीडियो भी सामने आ रहे है जिन्हें देखकर लोगों की हंसी नहीं रूक रही। हल ही में ऐसा ही एक वीडियो रीवा जिले से सामने आया है। यहां विकास यात्रा के दौरान भाजपा विधायक सपेरा बन गए। विधायक ने जनता को रिझाने के लिए अपने गले में सांप भी लपेटा और बीन भी बजाई।
विधायक बने सपेरे,वायरल वीडियो
रीवा में विधायक का अजब गजब कारनामा देखने को मिला, विकास यात्रा मे बुलाई गई भीड़ के मनोरंजन के लिए कोई विधायक मंच पर विधायक सांप को गले पर लटकाकर खुद बीन बजाते नजर आ रहे हैं वीडियो वायरल हो रहा है pic.twitter.com/aKroIev5me— Arjun Chaudharyy5 (@Arjunpchaudhary) February 13, 2023
जानकारी के अनुसार त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी विकास यात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान वह पटहट हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे और लोगों को संबोधित किया। इस दौरान एक सपेरा भी वहां पहुंचा था। फिर क्या था विधायक ने सपेरे से सांप मांगकर अपने गले में लपेट लिया। इसके बाद वे जनता के सामने बीन बजाने लगे। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।