Advertisment

CM Shivraj: उत्तराखण्ड में सीएम शिवराज ने ​कहा कि मोदी और सीएम पुष्कर के नेतृत्व में यहां अभूतपूर्व विकास हुआ

उत्तराखण्ड में सीएम शिवराज ने ​कहा कि मोदी और सीएम पुष्कर के नेतृत्व में यहां अभूतपूर्व विकास हुआ in-uttarakhand-cm-shivraj-said-that-there-was-unprecedented-development-under-the-leadership-of-modi-and-cm-pushkar

author-image
Bansal Desk
CM Shivraj: उत्तराखण्ड में सीएम शिवराज ने ​कहा कि मोदी और सीएम पुष्कर के नेतृत्व में यहां अभूतपूर्व विकास हुआ

देहरादून। सीएम शिवराज CM Shivraj आज उत्तराखण्ड के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। सीएम शिवराज ने ​कहा कि भाजपा के प्रति नागरिकों का उत्साह देखकर मन आनंदित हुआ। जनता का प्रेम देखकर यह विश्वास हो गया कि भाजपा उत्तराखण्ड में रिकॉर्ड मतों से विजयी होगी। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड का अभूतपूर्व विकास हुआ है। भाजपा प्रदेश के विकास के साथ जनता के कल्याण के अपने सभी संकल्पों को पूर्ण करेगी। मैं अपने देवभूमि के भाइयों-बहनों और भांजे-भांजियों से आग्रह करता हूं कि अपने सपनों के उत्तराखण्ड के निर्माण के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दीजिये।

Advertisment

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदली छवि

सीएम शिवराज ने उत्तराखण्ड के नैनीताल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा में विचार साझा किया। राहुल गांधी उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार का वादा कर रहे हैं। वो बताएं कि जिन राज्यों में ऐसे वादे कर कांग्रेस ने सत्ता हासिल की, वहां कितने वादे पूरे किए। राहुल जी यह इंटरनेट का जमाना है, आपका झूठ नहीं चलने वाला! मुझे मुख्यमंत्री बने 16 साल से अधिक हो गए। पहले विदेश जाता तो भारत की छवि भ्रष्टाचार की होती थी। अब श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं, भारत की छवि बदली है। विदेश जाने पर लोग कहते हैं मोदी जी के भारत से आये हैं। विश्व पटल पर भारत की सशक्त पहचान अकेले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सम्मान नहीं है, बल्कि उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के चलते भारत की 130 करोड़ जनता का सम्मान है।

भाजपा में एक सामान्य परिवार का व्यक्ति उच्च पद पर पहुंचता है

सीएम शिवराज ने ​कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी चाय बेचते थे, आज वह भारत के प्रधानमंत्री हैं।  पुष्कर धामी जी एक सामान्य परिवार से आते हैं, वह मुख्यमंत्री हैं और मैं मध्यप्रदेश के एक किसान का बेटा हूं और आज मुख्यमंत्री हूं; यह चमत्कार भाजपा में होता है कि एक सामान्य परिवार का व्यक्ति उच्च पद पर पहुंच जाता है, लेकिन कांग्रेस में यह संभव नहीं है। वहां केवल एक परिवार का विकास संभव है। कांग्रेस में तो खींचतान की यह दशा है कि मुख्यमंत्री जी संबोधित करें तो 25 नेता खड़े हो जाते हैं। एक दूसरे की टांग खींचने के चक्कर में उनकी हालत केकड़ों के रेस जैसी है, कोई किसी को आगे बढ़ते नहीं देख सकता।

uttarakhand news Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan Shivraj Singh Chouhan Shivraj Singh uttarakhand election 2022 CM Shivraj Singh Uttarakhand uttarakhand latest news uttarakhand assembly election 2022 CM Shivraj Singh Chouhan NEWS uttarakhand election uttarakhand elections 2022 cm shivraj singh latest news bjp uttarakhand cm shivraj in uttarakhand cm shivraj singh chouhan in uttarakhand shivraj singh chouhan uttarakhand visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें