Advertisment

उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में दो शिक्षकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, एक-दूसरे के कपड़े फाड़े

उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में दो शिक्षकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, एक-दूसरे के कपड़े फाड़े in-ujjain-two-teachers-were-fiercely-kicked-and-punched-tore-each-other's-clothes

author-image
Bansal news
उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में दो शिक्षकों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, एक-दूसरे के कपड़े फाड़े

उज्जैन। शिक्षकों को देश का भविष्य निर्माता माना जाता है। विश्वविद्यालय में शिक्षक ही छात्रों के सारे विवादों को सुलझाने की जिम्मेदारी संभालते हैं। छात्र भी शिक्षकों को आदर्श मानकर उनके रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं। उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में दो शिक्षकों ही गुत्थम गुत्था हो गए। यहां दो शिक्षकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दोनों शिक्षक तब तक लड़ते रहे जब तक दोनों ने एक दूसरे के कपड़े नहीं फाड़ दिए। वहां मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव किया।

Advertisment

यह है पूरा मामला
दरअसल विक्रम विश्वविद्यालय में एमबीए डिपार्टमेंट के प्रमुख प्रो डीडी वेदिया और प्रोफेसर कामरान सुल्तान के बीच कक्षाओं को लेकर विवाद हो गया। प्रो कामरान एलएलएम करना चाहते हैं और क्लास का समय दिन में रहेगा। वहीं डिपार्टमेंट के प्रमुख ने कक्षाओं के प्रभावित होने का हवाला देकर अनुमति देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बात-बात में ही विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों हाथपाई पर उतर आए। देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। इस हाथापाई में वेदिया के कपड़े फट गए और कामरान का चेहरा लहुलुहान हो गया। विश्विद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पांडे के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

मामले की जांच शुरू
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर कुलपति पांडे ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री और स्थानीय विधायक मोहन यादव को मामले की जानकारी दी गई है। यादव ने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

News Bansal Group Bansal News CG Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansal mp Bhopal breaking news Bansal News MP CG bhopal teachers ujjain fight jhagda vivad bjp Breaking laat ghunse ladai shikshak sikshak ladai teachers fight vikram university
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें