भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा कवरेज बढ़ाने की घोषणा की है। राज्य में कार्यरत पत्रकारों को गोपबंधु संबदिका स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्वास्थ्य बीमा के तहत मुफ्त इलाज की सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है। इससे राज्य के 8,717 पत्रकारों और उनके परिवारों को लाभ होगा।
गौरतलब है कि गोपबंधु स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत श्रमजीवी पत्रकार और उनके परिवार को दो लाख रुपये तक का चिकित्सा लाभ मिल रहा था।
सीएमओ ने कहा कि अब इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है, ताकि पत्रकार और उनके परिवार को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।
ये भी पढ़ें:
क्या आपने भी Sahara India Pariwar में पैसा जमा किया है? ऐसे मिलेगा आपका पैसा
Taj Mahal: ताजमहल तक पहुंचा यमुना का पानी, एएसआई ने किया ये दावा
Maharashtra News: पुणे से 2 इनामी आतंकी गिरफ्तार, मध्यप्रदेश से जुड़े हैं कनेक्शन