शुजालपुर। प्रदेश के शुजालपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग पर वैक्सीन लगवाने के बाद अलग ही असर देखने को मिला। बृद्ध के शरीर में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद वृद्ध के शरीर पर सिक्के, कैंची, सुई चिपकने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग के शरीर से लोहा ठीक चुम्बक की तरह चिपक रहा है। मामला शुजालुपर जिले की सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के पास बनी कॉलोनी का है। यहां रहने वाले 60 वर्षीय रमेशचंद्र नागर ने 25 अप्रैल को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया था। वहीं दूसरा डोज लेने के बाद पहले उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था। एक दिन रमेशचंद्र ने टीवी पर इस तरह का मामला देखा। इसके बाद उन्होंने खुद के शरीर पर लोहे की चीजें चिपकाकर देखीं। सिक्के, चाबी, कैंची, चम्मच लगाया तो शरीर पर आगे व पीछे दोनों तरफ चिपकने लग गए। इतना ही रमेशचंद्र के पुत्र ने बताया कि उनके पिता के शरीर से लोहे की चीजें चिपक रही हैं।
खिंचाव का हो रहा अनुभव
इतना ही नहीं चिपकने के बाद चीजों को निकालने पर खिंचाव का भी अनुभव होता है। रमेशचंद्र के परिवारजनों ने बताया कि पहले रमेशचंद्र के शरीर से लोहे की चीजों को पसीने के कारण चिपकना बताया। इसके बाद रमेशचंद्र ने पसीना साफ कर दोबारा प्रयास किया। लेकिन नतीजा वही रहा। लोहे की चीजें रमेशचंद्र के शरीर पर चिपकने लगी है। हालांकि शरीर पर हल्का सामान जैसे सिक्के, हेयर क्लिप, पैन ड्राइव, चम्मच ही चिपकते प्रतीत होकर इनके शरीर पर ठहर रहे है। भारी सामान नहीं चिपकता। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक एवं राजस्थान में कोटा में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं डॉक्टर्स ने बताया कि चुम्बकत्व होने से स्टील नहीं चिपकता। कुछ और कारण हो सकता है। वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। वैक्सीन के बारे में भ्रम न फैलाएं।