/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/video-viral.jpg)
दीपक सिंह चौहान, धार। प्रदेश के मामले सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से जमकर वायरल हो रहे हैं। इंदौर की घटना के बाद उज्जैन और फिर रीवा में पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एक और मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले में प्रेमी जोड़े और उनकी मदद करने वाले नाबालिगों की पहले जमकर पिटाई की और फिर उनके गले में टायर डालकर उन्हें घुमाया है। अब इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह मामला प्रदेश के धार जिले का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां की एक युवती, एक युवक के साथ भागकर गुजरात चली गई थी। जब इन दोनों युवक-युवतियों गोविंद और अनिता को वापस लाया गया तो, युवती के परिजनों ने दोनों युवक और युवती के साथ गांव की एक अन्य 14 वर्षीय नाबालिक लड़की शिवानी तीनों को ही सरेआम प्रताड़ित किया।
परिजनों पर लग रहे आरोप
परिजनों का आरोप था कि कि इसी नाबालिग लड़की ने इन्हें भगाने में मदद की थी। परिजनों ने इनके साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि गले में टायर लटका कर पूरे गांव में घुमाया। परिजनों ने तीनों से डांस भी करवाया। यह घटनाक्रम काफी देर तक चला और ग्रामीणों समेत इनके परिजन इस घटनाक्रम को मूक दर्शक बनकर देखते रहे। हालांकि मामला काफी पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह घटना 12 सितंबर की बताई जा रही है। लेकिन गोपनीय रूप से वीडियो बाहर आने के बाद यह मामला संज्ञान में आया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी मामले में सक्रिय हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद गंधवानी थाने में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें