नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच कई लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और घर से काम करने के चक्कर में लोगों ने घर को ऑफिस बना लिया और इन सब के बीच खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे हैं। जिससे उन्हें मानसिक तनाव और महामारी का डर फैल रहा है। जिससे वो अपना चैन और सुकून भूल चुके है। लेकिन आपको बता दें कि इस मुश्किल दौर में खुद को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है।
इसी कड़ी में एक निजी वेबसाइट के मुताबिक, उन आदतों को अपने लाइफ स्टाइल में शामिल करने की जरूरत है तो हमें फिट बनाए रखती है, हमारे शरीर को हेल्दी भी बनाती है। तो आइए जानते हैं कि इस स्थिति में हमें किन आदतों को अपनी लाइफ स्टाइल में शामिल करना चाहिए-
ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में करने ये बदलाव
लाइफ स्टाइल में शामिल सबसे महत्वपूर्ण बात अपने ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर को कभी स्किप नहीं करना चाहिए और इन्हें हमेशा हेल्दी फूड खाना चाहिए। इसके साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के टाइमिंग का भी जरूर ध्यान रखें। यही नहीं, जितना हो सके अपने भोजन को हेल्दी बनाए रखने की कोशिश करें।
हमेशा फ्रेश खाना खाएं
कई बार हम टाइम मैनेज करने के चक्कर में एक बार में ही पूरे दिन का खाना बना लेते हैं और उसे फ्रिज में स्टोर कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि बासी और ठंडा खाना आपकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचा सकता है। इस तरह के भोजन को करने से आपका डाइजेशन सिस्टम प्रभावित हो सकता है और खास बात ये कि आपका न्यूट्रिशनल वैल्यू भी कम हो जाएगी। इसलिए हमेशा फ्रेश भोजन का ही सेवन करें।
खुद को हाइड्रेट रखें
खुद को हेल्दी रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है शरीर को हाइड्रेट रखना, इसलिए दिनभर में लिक्विड चीजों का जितना हो सके उतना सेवन करें। इसके साथ ही दिनभर में कम से कम 7 से 8 ग्लास पानी पिएं। जहां तक हो सके कोल्ड ड्रिंक, जूस आदि से दूर रहें ये आपको डाइबिटीज टाइप टू की तरफ धकेल सकता है। पर्याप्त पानी पीने से पेट की समस्या भी दूर रहती है और स्ट्रेस कम होता है।
पर्याप्त नींद जरूरी
रात की नींद हमारी सेहत को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है। इसके कारण हमारा मूड ठीक रहता है, तनाव कम होता है, मेमरी शार्प होती है, कॉनसंट्रेशन बढ़ता है और तेजी से नई चीजों को सीख पाते हैं। यही नहीं, रात में आठ घंटे की नींद लेने पर सिरदर्द, थकान, उबासी जैसे समस्याएं भी नहीं आतीं जो कई हेल्द समस्याओं का शुरुआती चरण माना जाता है।