CoronaVirus in India: कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 646 डॉक्टर्स ने गंवाई जान,अभी दिल्ली का आंकड़ा सबसे अधिक

CoronaVirus in India: कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 646 डॉक्टर्स ने गंवाई जान,अभी दिल्ली का आंकड़ा सबसे अधिक

नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सक संघ (आईएमए) ने आज बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण से 646 चिकित्सकों की मौत हुई है। इस सूची में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का नाम भी शामिल है। इसमें दिल्ली के 109 डॉक्टर भी शामिल हैं। आईएमए के अनुसार इस महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की जान चली गई थी और दूसरी लहर में 646 डॉक्‍टरों की मौत हो गई है। इस तरह से कोरोना संक्रमण की दोनों फेज में 1362 डॉक्‍टरों ने गंवाई हैं।

आईएमए की कोविड-19 रजिस्ट्री द्वारा दो जून तक संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सबसे ज्यादा 109 चिकित्सकों की मौत हुई। इसके बाद बिहार में 97, उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 35, तेलंगाना में 34, गुजरात में 37 और पश्चिम बंगाल में 30 चिकित्सकों की जान गई। वहीं महाराष्ट्र में 23 डॉक्टर्स की मौत हुई है।

पिछले साल 748 चिकित्सकों की मौत 

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जेए जयालाल ने कहा, ‘‘ पिछले साल, भारत में कोविड-19 से 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी और मौजूदा लहर में इतनी कम अवधि में हमने 270 चिकित्सक खो दिए हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ वैश्विक महामारी की दूसरी लहर सभी के लिए बेहद घातक साबित हो रही है, खासकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए, जो अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password