Advertisment

रोमा को हराकर स्पेजिया इटालियन कप के क्वार्टर फाइनल में

author-image
Bhasha
चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

रोम, 20 जनवरी (एपी) स्पेजिया ने अतिरिक्त समय में नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रहे रोमा को 4-2 से हराकर इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisment

रोमा के पूर्व विंगर डेनियल वर्डे और रिकार्डो सैपोनारा ने स्पेजिया की तरफ से अतिरिक्त समय में गोल किये। स्पेजिया क्वार्टर फाइनल में नैपोली से भिड़ेगा।

अतिरिक्त समय के पहले दो मिनट में ही खेल का परिदृश्य बदल गया था। रोमा के डिफेंडर जियानलुका मनचिनी और गोलकीपर पॉउ लोपेज को अलग अलग घटनाओं के कारण 30 सेकेंड के अंदर बाहर भेज दिया गया था।

मनचिनी को दूसरा पीला कार्ड मिला जबकि लोपेज को लाल कार्ड दिखाया गया। स्पेजिया ने इसका पूरा फायदा उठाकर जीत दर्ज की।

Advertisment

इससे पहले स्पेजिया ने आंद्रे गलाबिनोव और सैपोनारा के गोल से 15 मिनट के अंदर 2-0 की बढ़त बना ली थी। रोमा की तरफ से लोरेंजो पालेग्रिनी और हेनरिक माखतिरियान ने गोल दागे।

एपी पंत

पंत

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें