/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mpklfhwg-10.webp)
कहते हैं, प्यार इंसान से वो सब करवा देता है, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होती... पर जब यही प्यार हदों को लांघ जाता है, तो उसका अंजाम खौफनाक बन जाता है। छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है... जहां एक सहेली ने मोहब्बत के जुनून में अपनी ही सबसे करीबी दोस्त की जान ले ली। अंबाड़ा चौकी क्षेत्र की यह वारदात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिस मयूरी श्रीवास्तव को लता मंडावर अपनी BEST FRIEND बोलती थी, उसी मयूरी के हाथों उसकी ज़िंदगी खत्म हो गई। पुलिस जांच में जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, लता और मयूरी के बीच का रिश्ता महज़ दोस्ती तक सीमित नहीं था...उन दोनों के बीच एक गहरा प्रेम संबंध था। मयूरी चाहती थी कि लता अपने पति और बच्चों को छोड़कर उसके साथ जिंदगी बिताए, लेकिन समाज और परिवार की बेड़ियों से बंधी लता ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। इसी इनकार ने मयूरी के प्यार को पागलपन में बदल दिया। वो बार-बार लता से कहती ....या तो मेरे साथ रहो, या हम दोनों एक साथ मर जाएंगे। 19 अक्टूबर की शाम मयूरी ने लता को परासिया इलाके में मिलने के लिए बुलाया। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बहस हुई, और गुस्से में मयूरी ने अपने पास रखा ज़हर लता को दे दिया। कुछ ही देर में लता की तबीयत बिगड़ने लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शुरुआत में यह मामला आत्महत्या का लगा, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, चैट्स और डिजिटल सबूतों ने सब कुछ साफ़ कर दिया... मयूरी वही थी जिसने प्यार के नाम पर लता की जान ले ली।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें