Pakistan Caretaker PM: पाकिस्तान में जारी सियासी उठापटक के बीच शनिवार को देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया गया। अनवर-उल-हक काकर को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है।
सियासी उथल-पुथल जारी
नेशनल असेंबली में विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज ने कहा कि अनवर-उल-हक काकर को पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया है। पाकिस्तान में नेशनल असेंबली भंग होने के बाद देश में सियासी उथल-पुथल जारी है।
अनवर उल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त
पीएमओ की ओर से जारी प्रेस में कहा गया है कि, पीएम शहबाज और नेशनल असेंबली (एनए) में निवर्तमान विपक्षी नेता राजा रियाज ने अनवर उल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भेजी है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने लिखा था पत्र
इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शहबाज शरीफ को पत्र लिखकर जल्द से जल्द नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद-224 ए के तहत नेशनल असेंबली भंग किए जाने के तीन दिनों के अंदर शरीफ और रियाज को मिलकर कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पद पर किसी नेता का नाम तय करना होगा।
राष्ट्रपति अल्वी के पत्र पर शहबाज शरीफ ने नाराजगी भी जाहिर की थी। राष्ट्रपति के पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शरीफ ने कहा था कि वह इस पत्र को पाकर निराश हैं।
कौन हैं अनवर उल हक काकर
अनवर उल हक काकर बलूचिस्तान से सांसद हैं। काकर बलूचिस्तान से अवामी पार्टी (बीएपी) का प्रतिनिधित्व करते हैं। काकर को 2018 में बलूचिस्तान से एक स्वतंत्र सीनेटर के रूप में चुना गया था। उनका कार्यकाल छह साल का है जो मार्च 2024 में समाप्त होगा।
उन्होंने प्रवासी पाकिस्तानियों और मानव संसाधन विकास पर सीनेट की स्थायी समिति के अध्यक्ष और व्यापार सलाहकार समिति, वित्त और राजस्व, विदेशी मामलों और विज्ञान और प्रौद्योगिकी के सदस्य के रूप में काम किया है। काकर ने सीनेट के भीतर 2018 में गठित बलूचिस्तान अवामी पार्टी के लिए संसदीय नेता की भूमिका भी निभाई है।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: बीएसपी टाउन शिप को बड़ी सौगात, हाफ बिजली बिल योजना का मिलेगा लाभ
MP Election 2023: प्रियंका गांधी पर FIR दर्ज कराएंगी BJP, CM ने कहा कांग्रेसियों में लट्ठम-लट्ठ
Raghav Chadha: ‘आप’ के राघव चड्ढा ने ट्विटर पर बदला बायो, लिखा-निलंबित राज्यसभा सांसद
MP News: पंचायत सचिवों को मिलेगा 7वां वेतनमान, शिवराज कैबिनेट ने इन अहम फैसलों को दी मंजूरी